290kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है Bentley की ये कार, 4.5 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार…

दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल Bentley एक बार फिर तहलका मचा रही है। हाल ही में लॉन्च हुई Bentley Bentayga को लेकर कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, हालांकि कीमत जानने के बाद आप में से आधे लोगों के होस उड़ जाएंगे। कीमत बाद में जानेंगे चलिए पहले इसके फीचर्स को जानते हैं, जिनकी वजह से इसकी कीमत अधिक है।

Bentley Bentayga स्पेसिफिकेशन

Bentley Bentayga में 2000-4500 आरपीएम पर 770Nm का तगड़ा टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 542bhp की पावर जेनरेट करने वाला 3993 सीसी का 4.0 V8 twin-turbocharged petrol इंजन दिया गया है। 484 लीटर के बड़े बूटस्पेस के साथ आने वाली इस SUV में बड़े आराम से चार लोग सफर कर सकते हैं। 8 सिलिंडर के साथ आने वाली इस कार की पावर ही सबसे बड़ी पहचान है। कार के इंजन को 8 स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

290kmph की टॉप स्पीड के साथ रफ़्तार का जबरजस्त मजा लिया जा सकता है, BS VI 2.0 नॉर्म के साथ इसकी परफॉरमेंस और भी शानदार हो जाती है। महंगी कारों में सबसे जरुरी होता है कम्फर्ट और उसके लिए Bentley Bentayga के फ्रंट में Four link Double Wishbones और रियर में Trapezoidak muliti-Link सस्पेंशन दिया जा रहा है। मात्र 4.5 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ने वाली इस कार के दोनों साइड में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कौन है सबसे बेस्ट? Maruti Invicto या फिर Toyota Innova Hycross, पढ़ें पूरी जानकारी

बात डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 5125mm, चौड़ाई 2222mm और उंचाई 1728mm है। 2995mm के व्हीलबेस के साथ कार का कुल वजन 3250 किलोग्राम तक जाता है। KeyLess Entry, Engine Start/Stop Button, Glove Box Cooling, Voice Command, Steering Wheel Gearshift Paddles और USB Charger जैसी बेसिक खूबियां अपने बेस्ट अंदाज में आ रही हैं।

Bentley Bentayga का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत है और इसकी वजह Digital Odometer, Driving Experience Control Eco, Folding Table in The Rear और Dual Tone Dashboard हैं। ये वो छोटी-छोटी खूबियां हैं, जो एक साथ आने पर कार की खूबसूरती में निखार लेकर आती हैं। Rain Sensing Wiper, Rear Window Wiper, Rear Window Washer, Rear Window Defogger, Alloy Wheels, Tinted Glass और Rear Spoiler के साथ बाहरी हिस्से को बेहतर बनाया गया है। 5 से लेकर 6.75 करोड़ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध Bentley Bentayga सभी के बस की बात नहीं है, ये कार गिने-चुने लोगों के पास ही है।