स्टाइलिश डिजाइन के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने वाली बाइक्स की जब भी बात होती है तो सबसे पहले जिस कंपनी का नाम आता है वो यामाहा है, यामाहा के पास कम से कम और अधिक कीमत की बाइक्स हैं, जिनकी परफॉरमेंस कीमत के हिसाब से काफी सही मानी जाती है।
अगर आप भी इस दिवाली दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपको उसी से जुडी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में यामाहा की तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी कीमत दो लाख रूपये से कम या उसके आस-पास है। चलिए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ आती हैं यामाहा की ये बाइक्स और कैसे हैं स्पेसिफिकेशन्स। हमारी लिस्ट में Yamaha MT-15, Yamaha R15M और Yamaha FZ-S FI V4 ने अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं।
Yamaha MT-15
150 सीसी सेगमेंट में Yamaha MT-15 धाकड़ बाइक्स में से एक है, इसमें 155 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म मिलता है। फीचर्स में एलईडी हेडलाइट्स और मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसी खूबियां मौजूद हैं। इसकी कीमत 1.62 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें: Yamaha TMax: फुल टैंक पर 312 किमी, यामाहा ने लॉन्च किया जबरदस्त मैक्सी स्कूटर
Yamaha R15M
155 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली Yamaha R15M में 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का टॉर्क देने की ताकत है। ये ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर के साथ आता है, इससे सफर में आसानी हो जाती है। सस्पेंशन के तौर पर Yamaha R15M में स्लिप-असिस्ट क्लच, डुअल चैनल एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क मिलता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल अलर्ट, पार्किंग लोकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स बाइक की परफॉरमेंस में चार-चांद लगा देते हैं। इसे 1.95 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
Yamaha FZ-S FI V4
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर आती है Yamaha FZ-S FI V4, इस बाइक को लेकर पिछले साल से काफी मारा-मारी चल रही है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और साथ में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। बाइक में एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसके होने से लुक और भी बेहतरीन नजर आता है। भारत में इस बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌