367 शब्दों में खुल गया Tata Tigor का राज, जानिए CNG, ICE और Electric मॉडल की…

XE, XM, XZ और XZ+ के तहत 12 अलग-अलग वैरिएंट्स में आने वाली Tata Tigor भारतीय मिडिल क्लास की पहली पसंद बन चुकी है। इस कार की कीमत मात्र 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 8.95 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत वैरिएंट्स के आधार पर बदल सकती है।

टैगोर में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में बेहद ही खास और एडवांस हैं, इनमें हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप,15-इंच सिल्वर अलॉय व्हील, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, कंट्रास्ट-ब्लैक छत और चारों ओर क्रोम इंसर्ट। इंटीरियर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 85bhp और 113Nm की पावर और टॉर्क पैदा करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है, हालांकि इनमें से आप किसी एक को ही चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नए इंजन के साथ आने वाली है Honda Amaze? ये कमियां आती हैं नजर

अगर आपको नहीं पता तो बता दें की टाटा मोटर्स ने टैगोर के सीएनजी वैरिएंट को भी लॉन्च किया है, इसमें क्रमशः 72bhp और 95Nm की ताकत और टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। ये सिर्फ पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ है। स्पॉइलर के साथ ब्लैक-रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, प्रोजेक्टर के साथ ऑटो हेडलैंप और 15-इंच अलॉय व्हील हैं। इसके अलावा, टॉप-स्पेक XZ+ में शार्क फिन एंटीना, ट्राई-एरो ग्रिल, एलईडी डे-टाइम-रनिंग-लाइट्स भी दिया गया जा, हालांकि इन्हें बेसिक फीचर्स की श्रेणी में ही रखा गया है।

चार स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली Tata Tigor की परफॉरमेंस सही रही है, अभी इसके CNG, ICE और Electric मॉडल की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक टैगोर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 350km तक की रेंज मिलती है। कार की बैटरी के साथ कंपनी की ओर से आठ साल की वारंटी भी दी जा रही है, जोकि कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए काफी है। अगर आप भी कम कीमत में एक बढ़िया कार खरीदने की सोच रह हैं तो Tata Tigor की ओर रुख कर सकते हैं।

Latest posts:-