Site icon Motor Radar

Honda की इन बाइक्स की कीमत में हुई थी अबतक की सबसे बड़ी कटौती! अभी तो कुछ…

honda bike

honda bike

भारत में दमदार बाइक्स की श्रेणी में लगातार प्लेयर्स की संख्या बढ़ रही है, होंडा CB300F को लॉन्च हुए करीब एक महीने का वक़्त हो चुका है। इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया गया था। उससे भी बड़ी हैरानी तब हुई जब होंडा ने 72 घंटे के अंदर स्पोर्टी CB200X के एक और नए मॉडल को लॉन्च कर दिया था। का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।

फेस्टिव सीजन में बाइक की डिमांड बढ़ने वाली है, ऐसे में इसके फीचर्स की जानकारी आपके लिए भी जरुरी हो जाती है। खूबियों को जानने से पहले आपको ये बता दें की CB300F बाइक के नए मॉडल की कीमत काफी कम है, इसे 1.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

इंजन और परफॉरमेंस

CB200X में 184.4 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो 17hp की पावर और 15.9 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ, इसकी क्षमता और बढ़ जाती है। दूसरी ओर, CB300F में 293 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 24hp और 25.6nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों बाइक OBD-2 अपडेटेड हैं, यानी की ये E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करती हैं।

माइलेज के मामले में Honda CB300F आगे है, ये बाइक एक लीटर फ्यूल में 35.3 किलोमीटर तक चल सकती है। लंबे सफर के लिए इसमें 14.1 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक में 7.94 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है।

फीचर्स

CB200X में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसडी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बाइक को डिसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर में ख़रीदा जा सकता है। वहीं, CB300F में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और एलईडी हेडलैंप/टेल लैंप/टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसमें तीन कलर विकल्प मिल जाते हैं, इसमें स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू शामिल है।

कीमत

शानदार फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन के बावजूद मार्केट में कीमत एक बड़ा फैक्टर रहा है। अपडेटेड CB200X की कीमत 1,46,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। होंडा CB300F के नए मॉडल को 1.70 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में खरीद सकते हैं।

Exit mobile version