Karizma vs Pulsar की रेस में देखने को मिला सबसे बड़ा खेला, जानिए कौन है बेहतर

Karizma vs Pulsar: एक महीने पहले ही लॉन्च हुई हीरो करिज्मा एक्सएमआर ने कम समय में अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है, इस बाइक को लेकर कस्टमर्स में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी को इस बाइक के लिए 13,000 यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। लेकिन मार्केट में इसे टक्कर देने के लिए एक और बाइक तैयार खड़ी है और उसका नाम बजाज पल्सर आरएस 200 है। अभी आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में जानकारी मिलने वाली है। इनके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना भी करेंगे और साथ में जानेंगे कीमत।

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये दोनों बाइक्स आकर्षक नजर आती हैं, इनके फ्रंट डिज़ाइन को शार्प बनाने की कोशिश हुई है, ताकि स्पीड होने पर परफॉरमेंस में कोई भी दिक्कत न हो। फ्यूल टैंक के डायमेंशन को डाउनसाइड शेप दिया गया है, जोकि सीट से थोड़ी उंचाई पर है और हैंडल को सम्हालने में सहूलियत मिलती है।

हीरो करिज्मा एक्सएमआर

हीरो करिज्मा एक्सएमआर में 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। जो 9250 आरपीएम पर 25.15 hpकी पावर देता है, इसके साथ इसमें 7,250 आरपीएम पर 20.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की पावर भी है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस मिलता है, ये सेफ्टी को बेहतर से बेहतरीन कर देता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: TOP 3 तगड़ी Bikes: दिल्ली की सड़कों पर आते ही लड़कियों ने कहा WOW!

बजाज पल्सर आरएस 200

बजाज पल्सर आरएस 200 में 199 cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 9750 आरपीएम पर 24.2hp की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.7 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक में भी 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सेफ्टी के मामले में भी ये करिजमा की तरह है, क्योंकि इसमें भी डबल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिया हुआ है और इसके अलावा फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी है।

कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की नई मोटरसाइकिल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी बदलाव देखने को मिला है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 1.73 लाख रुपये थी। हालांकि, इस महीने कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,80 लाख रुपये हो चुकी है। बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत 1.72 लाख रुपये से शुरू होती है। अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनके मुताबिक पल्सर के मुकाबले करिजमा की परफॉरमेंस बेहतर है, हालांकि आप भी अपने स्तर पर इसकी जाँच कर सकते हैं।

Latest posts:-