अगर आप भी अपने रोज के काम के लिए बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और अबतक कोई बाइक नहीं चुना है तो बिलकुल सही जगह आए हुए हैं। इस आर्टिकल में दो बाइक्स की बात होगी, जिनकी कीमत आपके बजट में हो सकती है और इनकी परफॉरमेंस भी सही है। यहां हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर की बात होने वाली है।
कीमत
बजाज पल्सर के नाम से कई अलग-अलग सीसी की बाइक में बेची जाती है। लेकिन ग्लैमर की तुलना 150 सीसी पल्सर से की जाती है। फिलहाल बाजार में पल्सर 150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, हीरो ग्लैमर 125 की कीमत 81,000 रुपये है। अगर किसी का बजट 1.25 लाख रुपये है तो वह पल्सर पर 12 हजार रुपये और हीरो ग्लैमर पर करीब 44 हजार रुपये की बचत कर सकता है। वो ऐसे की बाइक्स की माइलेज काफी बचत करवा देती हैं।
इंजन और माइलेज
बजाज पल्सर में 149.5 सीसी का इंजन है जो 13.8hp की ताकत और 13.25nm का टॉर्क पैदा कर सकता है, ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बात रही माइलेज की तो कंपनी 47 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा करती है। दूसरी ओर हीरो ग्लैमर 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, इसके इंजन में 10.7bhp की पावर और 10.6nm का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। ये भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हीरो मोटर के अनुसार इसमें 55kmpl माइलेज देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: कार बोले तो Hyundai i20, नहीं तो टाटा बाय-बाय! अब कहने को रह ही क्या…
कीमत और माइलेज के मामले में हीरो ग्लैमर, 125 बजाज पल्सर से काफी आगे है। हालांकि, इस बाइक में पल्सर वाला सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) नहीं है। ग्लैमर में डिस्क फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलते हैं। फीचर्स के मामले में दोनों बाइक्स के फीचर्स एक जैसे हैं।
जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (पल्सर को सेमी-डिजिटल मिलेगा), डिजिटल ओडोमीटर और स्पीडोमीटर। ये खूबियां आपके नार्मल उपयोग के लिए काफी हैं। अगर आप खरीदने की प्लानिंग में हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि फेस्टिवल के सीजन में कंपनियां ऑफर लेकर आने वाली हैं, जिसमें आपकी बचत हो सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स