KTM 390 Duke के नए मॉडल को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, शानदार ग्राफिक्स, परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक को लेकर जबरजस्त डिमांड भी देखने को मिल रही है। लेकिन सिर्फ KTM Duke ही नहीं, 2023 में भारतीय बाजार में कई नई दमदार बाइक्स को लॉन्च किया गया है।
इनमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और ट्रायम्फ स्पीड 400 शामिल का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा रहा है। अगर आप आने वाले फेस्टिव सीजन में नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से कुछ बाइक्स की खूबियां जाने सकते हैं। आइये जानते हैं, कैसी परफॉरमेंस लेकर आती हैं ये बाइक्स।
KTM 390 Duke
2024 KTM 390 Duke में 399 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, ये 45.4bhp की पावर और 37nm टॉर्क पैदा करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसकी क्षमता काफी हदतक बढ़ जाती है, सफर को आसान बनाने के लिए बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन की बात करें तो 390 Duke के सीट की ऊंचाई 800 मिमी और कुल वजन 168 किलोग्राम है। फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एडवांस लुक एयर प्रीमियम फील मिलने वाला है। सस्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और साथ में ड्यूल चैनल एबीएस फिट किया गया है।
TVS Apache RTR 310
टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में इस दमदार बाइक को लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी भी आज से शुरू हो चुकी है। इस बाइक में 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 35.1hp की पावर टॉर्क पैदा करता है। इसे इंजन को भी 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। TVS Apache RTR 310 के फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है, स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इसमें टीएफटी स्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है।
Triumph Speed 400
बजाज ऑटो के साथ मिलकर Triumph ने अपनी Speed 400 को भारत में लॉन्च किया गया है, ये बाइक 39.5hp की पावर और 37.5nm का टॉर्क देने की क्षमता वाले 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन से लैश है। 13 लीटर का फ्यूल टैंक लांग ड्राइव में मदद करेगा।