Maruti Dzire 2023 को लेकर आने लगी ख़बरें, जानिए क्या लेकर आएगी कार

मारुती सुजुकी के पास सभी सेग्मेंट्स में कोई न कोई कार मौजूद है और आज आपको सेडान सेगमेंट की सबसे धाकड़ गाड़ियों में गिनी जाने वाली Maruti Dzire के बारे में जानकारी मिलने वाली है। ये कार जल्द ही अपडेट भी होने वाली है, यानी की टाटा मोटर्स की राह पर चलते हुए मारुती सुजुकी भी अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही है। अभी आपको कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाली उन सभी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले समय में अपडेट हो सकती हैं।

Maruti Dzire की-स्पेसिफिकेशन्स

22.61 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Dzire में पेट्रोल इंजन मिलता है, इसकी डिस्प्लेसमेंट क्षमता 1197 सीसी है और यह चार सिलिंडर्स के साथ आता है। पावर और टॉर्क की बात करें तो Dzire में 6000rpm पर 88.50bhp की पावर और 4400rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है। पांच सीटर इस कार में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है, इसमें 378 लीटर का बूटस्पेस और 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। पांच साल के लिए औसतन 5,254 रुपये सर्विस पर खर्च होने का दावा देखने को मिलता है।

Maruti Dzire की-फीचर्स

Maruti Dzire में दिए गए फीचर्स भी एडवांस होने वाले हैं, इसमें अभी फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), पैसेंजर एयरबैग्स (Passenger Airbag), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) शामिल है।

Maruti Dzire इंटीरियर

Maruti Dzire के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, नए फीचर के तौर पर इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ डैशकैम, डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले और एडवांस स्टीयरिंग दी जा सकती है। अभी कार में डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले (Outside Temperature Display), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), टैकोमीटर (Tachometer) और इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter) दिया गया है।

Maruti Dzire कीमत

Maruti Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.51 से लेकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है, इसके नए मॉडल में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को अपडेट किया जा रहा है, ऐसे में कीमत भी बढ़ने वाली है और अधिक जानकारी के लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा।