Site icon Motor Radar

सेडान कारों के लिए बूस्ट का काम करेगा Maruti की इस कार की बिक्री का आंकड़ा

maruti-dzire

maruti-dzire

कहते हैं की समय एक जैसा नहीं होता है और इसकी बानगी अभी ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है। जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में सेडान कारों की डिमांड कम हो रही है और यही कारण है की कंपनियां तेजी से suv लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं।

पिछले महीने देश में बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है और टॉप दस में केवल एक कार सेडान है, ऐसे में इस बात को जानना बेहद ही अहम् हो जाता है की किस सेडान ने भारतीय कस्टमर्स को अपना दिवाना बना रखा है।

जून 2023 में टॉप 20 कारों की सेल्स में 12 नंबर पर रही Maruti Dezire ने बड़ी छलांग लगाई है और जुलाई में ये 6 स्थान पर आ चुकी है। पिछले महीने देश में इस कार के कुल 13,395 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले कार की सेल में कमी देखने को मिल रही है, जुलाई 2022 में मारुती डिजाइर के 13,774 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें: जानें भारत में कब लॉन्च होगी वोल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी, 530 किमी रेंज के साथ…

6.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Dezire के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपये तक जाती है। कार में 4400 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर देने वाला 1197 सीसी का इंजन दिया हुआ है। इसे पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

378 लीटर के बूटस्पेस के साथ आने वाली Maruti Dezire में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और ARAI के मुताबिक इसमें 22.61 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), फोग लाइट (Fog Lights – Front) और अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) के साथ कम्फर्ट और लुक दोनों बेहतर हो जाते हैं।

Exit mobile version