एक साल की वेटिंग के बाद भी Mahindra Scorpio Classic की परफॉरमेंस ने किया हैरान, ये रही एक्स-शोरूम कीमत

19 अप्रैल 2023 को नए एमिसन स्टैण्डर्ड के मुताबिक अपडेट होने के बाद कार मार्केट में एक बार फिर Mahindra Scorpio Classic का जलवा देखने को मिल रहा है। S और S11 ट्रिम्स की भारी डिमांड से ये बात साफ है की पुराने इंजन के साथ आने के बाद भी कस्टमर्स में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। ये कार 6, 7 और 9 सीटर बन सकती है, ये कुछ बदलावों के साथ संभव है।

एक्सटीरियर में फॉग लाइट क्लस्टर के ऊपर नए एलईडी डीआरएल के साथ नया फ्रंट बम्पर मिलता है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, छह वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ एक नई ग्रिल, नए 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और नई एलईडी टेल लाइट्स भी दी हुई हैं। ये खूबियां कार के नए लुक को और भी आकर्षक बना देती हैं, कार की बिक्री के पीछे एक वजह इसका दमदार लुक भी माना जा रहा है।

इंटीरियर में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, रियर वाइपर, वॉशर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-टोन डैशबोर्ड, फ्रंट और रियर आर्म-रेस्ट, स्टार्ट-स्टॉप बटन, और अडजस्टेबल स्टीयरिंग दी जा रही है। बात इंजन की करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, इस इंजन में 300nm का टॉर्क और 130bhp की पावर देने की क्षमता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: दुबारा बुकिंग शुरू होने से पहले सामने आयीं Ola S1 Air की खूबियां, बढ़ने वाली है कीमत

कार में मिलने वाले फीचर्स भी एडवांस हैं,

इनमें ड्यूल एयरबैग्स (Dual airbags)
रियर पार्किंग सेंसर (Rear parking sensors)
पैनिक ब्रेक इंडिकेशन (Panic Brake Indication)
फुल्ली ऑटोमैटिक टेम्पेरेचर कंट्रोल (Fully automatic temperature control)
गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator)
माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Micro Hybrid Technology) और
स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल्स (Steering wheel controls) की सुविधा दी जा रही है।

15.84- 20.38 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Mahindra Scorpio Classic का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier, Tata Safari और Kia Seltos से होता है। ये गाड़ियां भी अपने आप में दमदार हैं, इनके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मोटरडार के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा स्कार्पियो (Scorpio Classic) के लिए कहीं-कहीं एक साल की वेटिंग चल रही है, ज्यादा जानकारी डीलर से प्राप्त कर सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा Scorpio Classic के अलावा Scorpio N की बिक्री करती है, इस कार के लिए भी लंबी वेटिंग चल रही है।