SUV सेगमेंट में अपनी धाकड़ परफॉरमेंस से सभी का दिल चुराने आ चुकी है Kia Seltos, इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस कार को खरीदने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं।अभी आपको सेल्टोस के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
चलिए बताते हैं की किन खूबियों के साथ आती है सेल्टोस फेसलिफ्ट और किस कीमत में इसे खरीद सकते हैं। 27 अलग-अलग वैरिएंट्स में आने वाली सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी वैरिएंट्स HT line, GT line और X-Line के अंतर्गत आते हैं।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेल्टोस फेसलिफ्ट 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लेकर आ रही है। इनके साथ छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड आईएमटी, छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी और सात-स्पीड डीसीटी यूनिट ट्रांसमिशन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: 75 हजार रुपये बढ़ने वाली है Grand Vitara की कीमत? जानिए कैसे ADAS के साथ होने…
आप अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी मॉडल या वैरिएंट को खरीद सकते हैं। फीचर्स के तौर पर सेल्टोस फेसलिफ्ट में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया फ्रंट और रियर बंपर, एलईडी टेललाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच स्क्रीन और रोटरी डायल भी मिल रहा है।
यी वो खूबियां हैं जो समय के साथ अपडेट हो चुकी हैं। 14 सितम्बर को लॉन्च हुई इस कार की बुकिंग सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक इस कार के साठ हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग किआ मोटर्स को मिल चुकी है। ये आंकड़े तेजी से बढ़ भी रहे हैं।
बात रही बुकिंग तो कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर सकते हैं। Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Honda Elevate, Tata Harrier, Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियां किआ सेल्टोस के लिए चुनौती लेकर आ रही हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है की सेल्टोस कई मामलों में इन सभी से आगे हैं। जैसे की ADAS लेवेल 2, ये वो फीचर है जो बाकी की कंपनियां आने वाले समय में अपनी कार के साथ लेकर आने की प्लानिंग कर रही हैं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट