जानिए Hyundai Alcazar के Specification, Features, जानें सारि डिटेल्स

Hyundai द्वारा लॉन्च की गई Alcazar ka इंटीरियर बहुत ही शानदार आकर्षण केंद्र है। इसका बेहतरीन फ्रंट सीट वेंटिलेशन और पैनोरमिक सनरूफ आपको एक अलग ही अनुभव करवाता है।

Hyundai Alcazar – Image Credit: Hyundai

यह 20.4 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इसका इंजन 1999 cc का है। इसका ब्रेक हॉर्सपावर 156.9 है। यह कार ऑटोमैटिक तथा मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसकी सर्विसिंग कॉस्ट 3,731 रुपए प्रति वर्ष है। इस 6 सीटर कार की शुरुआती कीमत 16.30 से 20.14 लाख है।

Hyundai Alcazar – Image Credit: Hyundai

Hyundai Alcazar पेट्रोल के साथ साथ डीज़ल कार के रूप में भी उपलब्ध है। साथ ही इसके अलग अलग वेरियंट्स भी हैं जैसे कि – Prestige 7-seater, Prestige AT, Platinum 7- seater, Signature, Signature Dual Tone, आदि।

Hyundai Alcazar Interior – Image Credit: Hyundai

Hyundai Alcazar में आपको 10.25 इंच के टचस्क्रीन के साथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, वॉइस कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ और Hyundai की BlueLink कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी। एक प्रकार से Creta का ही दूसरा रूप है। बस इन दोनों में महज़ 2 लाख रुपयों के प्रीमियम कीमत का अंतर है।

देखें Hyundai Alcazar SUV की वेब स्टोरीज: