Honda Shine 100 Vs Splendo
कीमत के बात करे तो होंडा शाइन, स्प्लेंडर की तुलना में सस्ती है। Honda Shine 100 को सिंगल वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 64900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। दूसरी ओर हीरो स्प्लेंडर प्लस को कई वेरिएंट में मार्केट में लाया गया है।
भारत की बात करे तो यह 100सीसी सेगमेंट मार्केट काफी बड़ा है। देश में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलें इस सेगमेंट में बिकती हैं। यही कारण है कि कंपनी ने शाइन 100 को मार्केट में उतरा, ताकि कंपनी अपना मार्केट शेयर और बढ़ा सके। होंडा शाइन 64,900 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर आपको मिलेगी।
फीचर्स कंपैरिजन
होंडा शाइन 100 के साथ -साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर आपको मिलता है। दोनों में ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों ओर ड्रम ब्रेक द्वारा ब्रेकिंग ड्यूटी भी आपको इसमें मिलते है। शाइन 100 में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्प्लेंडर प्लस के रेंज-टॉपिंग एक्सटीईसी वेरिएंट को, एक फैंसी डिजिटल कंसोल के साथ मार्केट में लाया गया है।
ये भी पढ़े:आ गई Hyundai की जबरदस्त Electric Car, एक चार्ज में दिल्ली से मुंबई…
कलर ऑप्शन
बात कर कलर ऑप्शन की तो इन दोनों बाइक्स के लुक और डिजाइन आपस में काफी अलग हैं, लेकिन एक ही सेगमेंट के चलते ये एक दूसरे को लुक और डिजाइन में काफी टक्कर दे सकते हैं। कंपनी ने होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन में जबकि स्प्लेंडर प्लस बारह पेंट कलर ऑप्शन में ही आपको मिल जायेगी।
इंजन में कौन है दमदार: Honda Shine 100 या Hero Splendor Plus
Honda Shine 100 में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आपको मिलता है जो 7.6 bhp और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट आपको देता है। ये दोनों मोटरसाइकिलें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से ऐड हैं। इसके अलावा ये 60-70 kmpl का माइलेज आराम से आपको दे देगी।
कीमतें
होंडा शाइन स्प्लेंडर की तुलना में सस्ती है। Honda Shine 100 को सिंगल वेरिएंट में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है। दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस को रेंज-टॉपिंग फीचर में XTEC ट्रिम में पेश पेश किया गया है, जिसकी 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत हैं।
LATEST POSTS:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट