पहली बार हुआ Hero Splendor Plus और Hero HF Deluxe का आमना सामना!

100cc इंजन के साथ आने वाली बाइक्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में, लेकिन अभी भी कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की ख़रीदा किसे जाए। इसी को आसान बनाने की लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दो ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाती तो एक ही कंपनी है, लेकिन ये एक दूसरे को टक्कर देने में तनिक भी पीछे नहीं हैं।

जी हाँ, ये हैं Hero Splendor Plus और Hero HF Deluxe, हीरो मोटोकॉर्प की रेंज में शामिल इन बाइक्स को लंबे समय से देखा जा रहा है और अभी तक ये कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब भी रही हैं। आइए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती हैं ये बाइक्स और क्या है इनकी कीमत।

Hero Splendor Plus vs Hero HF Deluxe की रेस में सबसे पहले बात इंजन की, तो दोनों ही बाइक्स में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है। इसमें 8,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर जेनरेट करने की ताकत है, इसके साथ ये 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क भी जेनरेट कर सकता है। बाइक्स के इंजन को 4 Speed Manual गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: Hyundai की नई एसयूवी Exter ने टाटा-मारुति को पछाड़कर बेस्ट डिज़ाइन का जीता अवार्ड

Hero Splendor Plus को लेकर कंपनी 60kmpl माइलेज का दावा करती है, जबकि Hero HF Deluxe एक लीटर फ्यूल में 65km तक की दूरी तय कर सकती है, यानि की इसमें 65kmpl माइलेज देने की क्षमता है। दोनों बाइक्स BS6 एमिशन स्टैंडर्ड पर आती हैं, स्प्लेंडर में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

बात डीलक्स के फ्यूल टैंक की करें तो इसकी क्षमता 9.1 लीटर की है। दोनों के फ्रंट में Telescopic Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है, हालांकि रियर सस्पेंशन दोनों में अलग है। स्प्लेंडर प्लस के रियर में 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers और डीलक्स के रियर में Swingarm with 5-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है।

कीमत देखें तो स्प्लेंडर को 73,428 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 56,187 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही बाइक कीमत के हिसाब से सही हैं और इनकी परफॉरमेंस भी शानदार रही है।

Latest posts:-