आजकल बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए कई सारे ऑटोमोबाइल कंपनिया इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख कर रही जो चलने में सस्ती, कम रखरखाव और मेंटेनेंस के साथ आ रही है। इन सब के अलावा कुछ सरकारों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर सब्सिडी और अन्य छूटें दे रही है जिससे उनके उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है।
साथ ही, इससे साधारण व्यक्तियों के लिए भी आर्थिक रूप से बजट में कार लेने का सपना पूरा हो रहा है। तो चलिए आज आपको बताते है ऐसे ही इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसका लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है और जो इसी साल लांच होने जा रही है। हम बात कर रहे है Volvo C40 Recharge (वोल्वो C40 रिचार्ज) की जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो ऑटोमोबाइल निर्माता Volvo द्वारा विकसित की गई है।
Volvo C40 Recharge कीमत और फीचर्स :
जल्द ही इस इलेक्ट्रिक SUV को सितम्बर में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। वोल्वो के इस C40 रिचार्ज की कीमत 59.00 लाख रूपए होने की उम्मीद है।और यह एक 5 सीटर कार होगी। वॉल्वो के इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई – 174.8, चौड़ाई – 75.2 इंच, और ऊंचाई – 62.8 इंच होगी।
वोल्वो C40 रिचार्ज में वोल्वो के ताज़ा टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिसमें फॉग लाइट्स, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, क्रूज कंट्रोल , डिजिटल ओनर्स मैनुअल, वैनिटी मिरर, ऑटो-डिम रियरव्यू मिरर, अडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, 9 इंच का सेंटर डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़ें: पापा की परियों के होस उड़ाने आ रही है Maruti Alto electric, एक चार्ज में जाएगी…
साथ ही, फ्रंट और रियर पार्क असिस्ट, 360° कैमरा ,गूगल बिल्ट इन, वोल्वो कार ऐप्प (app), एयर प्यूरीफायर, हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम भी है C40 रिचार्ज के बाहरी डिज़ाइन में एलईडी हेडलैंप, 19 इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील , एक ढलान वाली रूफ, टेल लैंप और एक स्पॉइलर हैं जो बूट पर लगे हैं।
बात करे कार के इंजन की
इलेक्ट्रिक कार में AWD ऑटोमैटिक 402 एचपी का मोटर है। कार में AC और DC दोनों इनलेट पोर्ट के चार्जिंग सॉकेट है। यह 150kW DC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होता है और 226km मिल का रेंज देता है।
वही 11 kW के चार्जर से 10% से 90% चार्ज होने में इसे 7 से 8 घंटे का समय लगता है। साथ ही यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-60 MPH की स्पीड पकड़ सकता है। वॉल्वो की इस कार को 8 खूबसूरत रंगो में पेश किया जायेगा। जैसे क्रिस्टल वाइट, Onyx काला, फ्यूजन रेड, थंडर ग्रे, भूरा – हरा, फजॉर्ड ब्लू, सिल्वर और ब्लैक स्टोन।