EV Car: इलेक्ट्रिक कार बाजार में बढ़ती संभावनाओं ने कार मेकर कंपनियों को भी नई उम्मीद दी है, अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और रेंज भी अधिक देख रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। अभी हम चार ऐसी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी रेंज कम से कम पांच सौ किलोमीटर है और साथ में जानेंगे इनमें मिलने वाली कुछ अन्य खूबियां।
हमारी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आती है BYD ATTO 3, 60.48 kWh के बैटरी पैक के साथ आने वाली इस कार को चार्ज करने में मात्र 50 मिनट का समय लगता है और एक बार में 520 किलोमीटर तक रेंज मिलता है। यानी की कम खर्च में अधिक से अधिक दूरी तय की जा सकती है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार मात्र सात सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है।
दूसरे नंबर पर है Volvo C40 Recharge, प्रीमियम फीचर्स से लैश इस गाड़ी में 530 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को दस से अस्सी फीसदी चार्ज करने में मात्र 25 मिनट का समय लगता है, जिससे समय की बचत भी होती है। कार में लगा मोटर 408bhp की पावर और 660nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
तीसरे नंबर पर आती है Kia ev6, भारत में सबसे पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार मानी जाने वाली ev6 के साथ कई बेहतरीन खूबियां मिलती हैं और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक कार में एक चार्ज होने पर 706 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, हालांकि ये रेंज टॉप मॉडल के साथ मिलने वाली है। चार्जिंग टाइम को लेकर जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक इसे मात्र 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
चौथे पायदान पर है Hyundai ioniq 5, देश में हुंडई मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 अपने साथ दमदार टॉर्क और पावर जेनरेट करने वाला मोटर लेकर आती है। 631 किलोमीटर की रेंज का दावा लेकर चलने वाली इस कार में 217ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इसकी खूबियां शानदार हैं।