Car Under 7 lakh: कम कीमत में आने वाली कारों की एक बड़ी संख्या है भारत में और अभी आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी सस्ती मगर टिकाऊ कार लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से काफी मदद होने वाली है। यहां हम जानेंगे पांच ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत सात लाख रूपये के आस-पास है और फीचर्स/स्पेसिफिकेशन्स बेहद ही तगड़े हैं। इस आर्टिकल में Hyundai Exter, Tata Punch, Maruti Baleno, Nissan Magnite और Renault KWID के बारे में जानने वाले हैं।
Hyundai Exter
पिछले महीने लॉन्च हुई ये कार 6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 19.2 kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली एक्सटर को पेट्रोल के साथ-साथ CNG पॉवरट्रेन से भी लैश किया गया है।
Tata Punch
देश की टॉप सेलिंग चार मीटर सब Suv टाटा पंच भी एक्सटर की राह पर चलते हुए अब CNG पॉवरट्रेन में उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भी 6 लाख रुपये है। कंपनी के दावे के मुताबिक कार में 20.09 kmpl तक का माइलेज मिलता है और जल्द ही इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की बात चल रही है।
Maruti Baleno
हैचबैक बॉडी पर आने वाली बलेनो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में काफी पसंद की जा रही है, पिछले महीने के एक्सपोर्ट के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक इस कार को सबसे अधिक पसंद किया गया है। 6.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत 22.94 kmpl माइलेज के हिसाब से काफी सही है और अगर आप CNG मॉडल खरीदते हैं तो यही माइलेज बढ़कर 30 किलोमीटर प्रति किलो तक जा सकती है।
Nissan Magnite
भारत में निसान मोटर्स की एकलौती कार MAGNITE की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, पांच सीटर इस कार में 20.0 kmpl माइलेज देने की ताकत मौजूद है। कंपनी ने हाल में इस कार के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।
Renault KWID
4.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Renault KWID देश की सबसे छोटी कारों में भी गिनी जाती है। 22.3 kmpl का माइलेज इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीनॉल्ट अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है।