Car under 5 lakh: पांच लाख रुपये तक बजट लेकर चलने वाले कस्टमर्स के लिए ये खास आर्टिकल लेकर आए हैं, यहां बात चार ऐसी कारों की होने जा रही है जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से शुरू होती है। चलिए बिना देर किए जानते हैं की लिस्ट में किन कारों ने जगह बनाई है। आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की इन कारों की ऑन रोड कीमत बदल सकती है।
पहले नंबर पर आती है Maruti Alto K10, 3.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध ये कार टॉप मॉडल के साथ 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पांच सीटर आल्टो में 998 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, ये इंजन 55.92bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 55 लीटर CNG फ्यूल टैंक मॉडल 33.85 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है।
अगली कार Maruti Alto 800 है। 796 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली ये कार आधिकारिक तौर पर तो बंद हो चुकी है, लेकिन अभी भी इसके कई मॉडल आपको शोरूम में मिल जाएंगे। आल्टो के इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक आल्टो 800 भी 31.85 km/kg के आस-पास का माइलेज देती है। हालांकि इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक दो महीने पहले ही लीक हो गए Tata Indica 2024 के फीचर्स?
तीसरे नंबर पर आती है Maruti S-Presso, मारुति स्प्रेस्सो एक 5 सीटर हैचबैक है जो 4.26 – 6.12 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यह 8 वेरिएंट्स, एक 998 सीसी, और 2 ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है: इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियर ट्रांसमिशन मिलते हैं। एस-प्रेसो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 736-775 का कर्ब वेट और बड़ा बूट स्पेस शामिल है।
PMV EaS E, इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर चलने वाली इस कार में दो लोगों के बैठने की सुविधा है। इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया है। दावे के मुताबिक कार के टॉप मॉडल के साथ एक चार्ज में 160km तक की दूरी तय की जा सकती है, इसे चार्ज करने में छह से सात घंटे का समय लगता है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक