कहते हैं की अगर किसी कार के लिए लंबी वेटिंग चल रही है यानी की उसकी डिमांड सबसे अधिक है। ऐसी ही एक खबर को लेकर आ चुके हैं हम आपके साथ साझा करने। जैसा की आपको पता ही होगा की मारुती सुजुकी भारत में सबसे अधिक गाड़ियां बेचती है और कंपनी की रेंज में शामिल गाड़ियों में कुछ ऐसी भी हैं, जिनकी डिमांड लॉन्च के कई साल बाद भी देखने को मिल रही है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Maruti Dezire के बारे में, ये कार मारुती की ऑल टाइम हाई सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही है।
6.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Maruti Dezire की परफॉरमेंस ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है और यही कारण है की कस्टमर्स में इसे लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदने जाते हैं तो इसके लिए 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं।
चलिए आपको कार के कुछ फीचर्स से रूबरू करवाते हैं, साथ ही जानेंगे की क्या है इसका वेटिंग पीरियड। चार अलग-अलग वैरिएंट्स Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ में आने वाली dezire के अलग–अलग वैरिएंट्स के आधार पर 4 से 32 हफ्ते की वेटिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें: क्या सच में Mahindra लेकर आने वाली है Scorpio Electric? ये रही बेसिक जानकारी
Maruti Dezire के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो पता लगता है की इसमें 1197 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है। 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग आसान हो जाती है।
कार के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले (Outside Temperature Display) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) दिया जाता है।
BS VI 2.0 एमिसन नॉर्म पर आने वाली Dezire में 37 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 22.61kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। सफर के दौरान कम्फर्ट लेवल को बेहतर बनाए रखने के लिए इसके फ्रंट में Mac Pherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेक सेफ्टी के तौर पर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।