आपको बता दें कि Streetfighter Bike Segments में अब एक और नई बाइक की एंट्री हो गई है। और इसका नाम है जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर और इस बाइक को चीन की टू -व्हीलर निर्माता कंपनी जोंटेस द्वारा लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस बाइक के अलावा भी कंपनी भारत में अपनी और पांच नई बाइकों को बहुत ही जल्द मार्केट में उतारने वाली है, जिनमें स्पोर्ट्स, कैफे रेसर , नेकेड और एडवेंचर बाइकें शामिल हैं।
Zontes 350R Streetfighter कीमत
अब अगर Zontes 350R Streetfighter बाइक के कलर ऑप्शन और कीमत की बात की जाए, तो जोंटेस ने अपनी इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में पेश किया है, और अलग- अलग कलर के हिसाब से ही इस बाइक की कीमत अलग -अलग तय की गई है। जिसमें से इसके ब्लू शेड थीम, जोकि इसका बेस मॉडल है उसकी कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है। वहीं, इसके ब्लैक और व्हाइट कलर थीम वाले वेरिएंट की कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है। और चीनी कंपनी द्वारा भारत में अपनी इस नई बाइक को पैन इंडिया के तहत एक्सक्लूसिव Moto Vault डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
Zontes 350R Streetfighter फीचर्स
वहीं, अब अगर Zontes 350R Streetfighter के फीचर्स की बात करें, तो जोंटेस ने इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को एक आकर्षक डिजाइन देने के साथ ही हाइटेक फीचरों से भी लैस किया है। जिसमें आपको कंपनी ने 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस कंट्रोल, फास्ट चार्जिंग वाला डुअल यूएसबी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए हैं।
ये भी पढ़ें: नई बाइक खरीदने का नहीं है बजट? तो मात्र 60 हजार में घर ले जाएं सेकेंड हैंड Royal Enfield Himalayan…
Zontes 350R Streetfighter इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 348 सीसी का इंजन उपल्ब्ध कराया है, जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। और यह इंजन 37.4 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही इसमें आपको स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स बी दिया गया है। और बता दें कि इस इंजन के साथ ही कंपनी ने इसमें चार राइडिंग मोड्स भी आपको दिए हैं।
Zontes 350R Streetfighter ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
वहीं अब Zontes 350R Streetfighter बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो इसके फ्रंट व्हील में आपको 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और वहीं, इसके रियर में 265 एमएम का डिस्क ब्रेक आपको दिया गया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है। अब अगर सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट में आपको 43 एमएम का यूएसएसडी फोर्क्स और वहीं, इसके रियर में सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन लगाकर दिया है। तो ये थी इस Zontes 350R Streetfighter बाइक की कंप्लीट डिटेल अब अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Zontes 350R Streetfighter बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। तो बिना देरी किए आप इस बाइक को अपने लिए खरीदने का प्लान कर सकते हैं। ये आपके लिए एक फायदे की डील साबित हो सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा