जैसे-जैसे भारत में नई कारों को लॉन्च किया जा रहा है, उसके साथ ही सेफ्टी की बात भी तेज हो रही है। अब भारतीय कस्टमर बेहतरीन फीचर्स के साथ उच्च क्वालिटी वाली सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर भी डिमांड कर रहे हैं। इस आर्टिकल में कुछ ऐसी कारों की सेफ्टी रेटिंग बताने जा रहे हैं, जो बिक्री के मामले टॉप पर रही हैं।
आगे बढ़ने से पहले बता दें की Bharat NCAP की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी तक यहां से किसी भी कार की सेफ्टी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, इसे आने में समय लगने वाला है। ऐसे में GNCAP को ही लेकर चलते हैं। अभी भारत में बिकने वाली कारों की टेस्टिंग GNCAP में ही होती है। चलिए शुरू से जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में सबसे फिस्सडी रही हैं, मारुती की गाड़ियों को कम से कम सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी से जुड़े सूत्र इसके पीछे की जो वजह बताते हैं, उनके मुताबिक मारुती का मकसद सस्ती कारों को लॉन्च करने पर रहा है।
ये भी पढ़ें: जापानी फीचर्स के साथ भारत आने वाली है Kia AZ-ZR? अब तो बैंड बजने…
हालांकि पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की मारुती अब अपनी कारों की सेफ्टी को लेकर चिंतित है, क्योँकि इनकी रेंज की ही गाड़ियां लॉन्च करने वाली Hyundai ने ये ऐलान कर दिया है की आगे से जितनी भी गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी, उन सबमें कम से कम छह एयरबैग्स और ADAS होगा। इसी वजह से मारुती को भी सेफ्टी अपडेट के बारे में सोचना पड़ रहा है। ये जल्द ही धरातल पर भी नजर आ सकता है।
सेफ्टी रेटिंग्स की बात करें तो मारुती सुजुकी IGNIS, S-PRESSO, WAGNOR और SWIFT को एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और यही गाड़ियां भारतीय कस्टमर्स के बीच सबसे अधिक प्रचलित हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Hyundai की बात करें तो इनकी टॉप सेलिंग सेडान Verna को पांच स्टार मिले हैं। इसके अलावा Mahindra Scorpio N और Skoda salvia जैसी कारों को भी GNCAP से पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसका सीधा लाभ हाल के दिनों में इन कारों की बिक्री के माध्यम से देखने को मिला है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌