भारत में लॉन्च हुई Ultraviolette F77 Electric Bike, फीचर्स एकदम जहर

Ultraviolette F77 Electric Bike: EV startup Ultraviolette ने काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 (Ultraviolette F77) को लॉन्च कर ही दिया है। आपको बता दें, कंपनी ने मार्केट में इस बाइक के तीन वेरिएंट्स को उतारा है। और कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है। साथ ही बता दें कि इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में बेंगलुरु से शुरू की होगी। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नई और दमदार बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। आप भी अपने लिए इस बाइक की बुकिंग करा सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं, इस बाइक की रेंज से लेकर इसके फीचर्स के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जिसे जानने के बाद आपके लिए इस बाइक को खरीदने का मन बनाने में मदद मिलेगी और अपने लिए एक अच्छी बाइक सेलेक्ट करने में भी आपको मदद होगी।

Ultraviolette F77 वेरिएंट्स

अब अगर सबसे पहले इस बाइक में मिल रहे वेरिएंट्स के बारे में बात की जाए तो, अल्ट्रावियोलेट ने इस बाइक को जिन तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें से पहला वेरिएंट है एयरस्ट्राइक (Airstrike),तो दूसरा वेरिएंट है लेजर (Laser) वहीं इसका तीसरा वेरिएंट शेडो (Shadow) है।

Ultraviolette F77 कीमत

वहीं, अब सबसे अहम बात यानी की इसकी कीमत की बात करें तो, अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) को कंपनी ने 3.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।

Ultraviolette F77 बुकिंग

आपको बता दें, अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) को खरीदने के लिए कस्ट्यूमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे बहुत ही आसानी से बुक करा सकते हैं। बता दें, कि कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 23 हजार रुपये की टोकन मनी तय की है।

Ultraviolette F77 बैटरी और मोटर

अब बात करते हैं इस बाइक में मिल री बैटरी और मोटर के बारे में, बता दें अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) में 10.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक आपको देखने को मिलता है। और यह बैटरी पैक IP67 रेटिंग वाला बैटरी पैक है जोकि बैटरी का बचाव करते हुए इसे पानी और धूल से बचाता है। साथ ही बता दें कि यह बैटरी पैक 30 kWH तक की पावर और 100 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बता दें, अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) ने इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर आपको दो ऑप्शन दिए हैं, जिसमें से पहला ऑप्शन है स्टैंडर्ड चार्जर का तो वहीं, दूसरा ऑप्शन बूस्ट चार्जर है।

ये भी पढ़े: Hero Electric Photon करता है 108 km तक की रेंज का दावा, जानें क्या है कीमत?

Ultraviolette F77 रेंज और टॉप स्पीड

वहीं, इस बाइक की रेंज और टॉप स्पीड की बात की जाए तो, इसे लेकर कंपनी का दावा है कि अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक अपने टॉप वेरिएंट में 307 किलोमीटर तक की रेंज आपको देती है। और बता दें, इस रेंज के साथ ही 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी आपको मिलती है।
इसकी स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये अअल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) मात्र 3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड और 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार आसानी से हासिल करने में सक्षम है।
अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77)में कंपनी ने आपको तीन राइडिंग मोड्स भी उपल्ब्ध कराए हैं, जोकि हैं Glide Mode, Combat Mode और इसका Ballistic Ride Mode।