ये बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 75 km की रेंज, जानें कीमत के साथ फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

देश के टू- व्हीलर सेक्टर के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों की रेंज मार्केट में पेट्रोल वाले स्कूटरों और बाइकों की तरह ही लगातार बढ़ रही है। और इसकी खास वजह है लोगों का इन इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर्स की ओर बढ़ता रुझान। और अब लोगों की इसी पसंद को देखते हुए छोटी से लेकर बड़ी टू -व्हीलर निर्माता कंपनियों के साथ- साथ नए स्टार्टअप्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर्स को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। और मार्केट में मौजूद इन्हीं ईवी की लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ujaas Electric के शानदार Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जोकि कम कीमत के अंदर लंबी रेंज के साथ आने वाला ई- स्कूटर है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं। तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को काफी आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए बताते हैं, इस स्कूटर की कीमत के साथ ही इसके फीचर्स और माइलेज से जुड़ी सभी डिटेल्स। ताकि आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।

Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

सबसे पहले अब अगर इस Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने ईवी को 50,880 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है। और इसकी यह कीमत इस ईवी के टॉप वेरिएंट में जाने पर 53,880 रुपये तक हो जाती है।

Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर

अब अगर इस Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को 60V, 26Ah की क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक लगाकर दिया है। और इस बैटरी के साथ ही इसमें 250 वाटर पावर वाली मोटर को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। और ये एक हब मोटर है। साथ ही बता दें कि इस ई- स्कूटर की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग करने पर मात्र 3 से 4 घंटे में ही पूरा चार्ज हो जाता है। और इस स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 75 किमी तक की रेंज देगा।

Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेकिंग सिस्टम

वहीं, अब Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी ने ग्राहकों को इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाकर दिया है। और इसके साथ ही अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है।

Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

आपको बता दें कि इस Ujaas eGO Li इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ग्राहकों को अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्न लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर , व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, जैसे फीचर्स दिए हैं।

Latest Post-