Two-Wheeler sale: दुनिया के सबसे बड़े ट्व-व्हीलर मार्केट में पिछले महीने हुई सेल के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, जी हाँ हम अपने ही देश भारत की बात कर रहे हैं। सितम्बर में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, चलिए जानते हैं किस बाइक/स्कूटर को पसंद किया जा रहा है और किसकी बिक्री में सालाना आधार पर कमी देखने को मिल रही है।
कुल सेल्स में सालाना आधार पर 4.43 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है, पिछले साल सितम्बर महीने में 11,52,026 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ये बिक्री इस साल 12,03,018 यूनिट्स हो चुकी है। अलग-अलग मॉडल्स की बात करें तो लंबे समय से टॉप पर बनी हुई Hero Splendor फिर नंबर एक बन चुकी है, 26.57 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ स्प्लेंडर का राज आज भी कायम है। सितम्बर 2022 में इस बाइक के कुल 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ये इस साल बढ़कर 3,19,692 यूनिट्स हो चुकी है।
दूसरे नंबर पर आती है Honda ACTIVA, इस स्कूटर की लोकप्रियता समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है। सालाना आधार पर एक्टिवा की बिक्री में 4.3 फीसदी की कमी हुई है, हालांकि इसके बाद भी ये दूसरे नंबर पर बनी हुई है। सितम्बर 2022 के 2,45,607 यूनिट्स के मुकाबले इस साल बिक्री 2,35,056 यूनिट्स रह गई है।
ये भी पढ़ें: OLA की खटिया हुई खड़ी, Hero Electric NYX के आते ही मार्केट में होने लगा…
तीसरे नंबर पर भी Honda का कब्ज़ा है, कंपनी की Shine ने सालाना आधार पर बिक्री में 11.26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल इस बाइक के 1,45,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल बढ़कर 1,61,544 यूनिट्स हो चुकी है। इन आंकड़ों के साथ भारतीय मार्केट में बाइक की हिस्सेदारी 13.43 फीसदी है।
चौथे नंबर पर Bajaj Pulsar का नाम है, इस बाइक की बिक्री में सालाना आधार पर 14.40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। आंकड़े के मुताबिक पिछले साल सितम्बर में इस बाइक के 1,05,003 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो पिछले महीने बढ़कर 1,20,126 यूनिट्स रही है। कंपनी को उम्मीद है की आने वाले फेस्टिव सीजन में बिक्री और बढ़ने वाली है।
पांचवे नंबर पर Hero HF Delux ने जगह बनाई है, इस बाइक की सेल्स में गिरावट देखी गई है। सालाना आधार पर डीलक्स की बिक्री में 10.13 फीसदी की कमी हुई है। पिछले महीने इस बाइक के 84,118 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि सितम्बर 2022 में ये बिक्री 93,596 यूनिट्स के करीब रही थी।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स