स्मार्ट बाइक के बाद अब TVS ने 225 सीसी King Duramax+ स्मार्ट थ्री व्हीलर लॉन्च किया

भारतीय थ्री-व्हीलर सेगमेंट में Bajaj के बाद टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) का दबदबा हैरान करने वाला है। टीवीएस मोटर ने कम्पटीशन को और कठिन बनाने के लिए ऑटो का नया मॉडल लॉन्च किया है। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस (TVS King Duramax Plus) मॉडल पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें डुअल रेटेड फ्रंट सस्पेंशन है, जो आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करेगा।

TVS King Duramax Plus लॉन्च हुआ

TVS King Duramax Plus के बड़े केबिन में तीन यात्री आराम से बैठ सकते हैं। इसमें ऑल-गियर स्टार्ट सिस्टम और ट्यूबलेस टायर भी हैं, जो ड्राइवर और यात्रियों दोनों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसका फ्रंट डिज़ाइन विश्व स्तरीय एलईडी हेडलैम्प के साथ पेश किया गया है। नतीजतन, यह थ्री-व्हीलर अंधेरे में भी दिन के उजाले जैसी लाइट करेगा।

ये भी पढ़े- Hero Karizma New Varient पर आया मुंबई और दिल्ली की लड़कियों का दिल

टीवीएस मोटर्स के बिजनेस हेड (Commercial Mobility ) रजत गुप्ता ने कहा, “टीवीएस मोटर्स इनोवेटिव और ग्राहक-केंद्रित प्रोडक्ट में अग्रणी बनी रहेगी। हमें टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस (TVS King Duramax Plus) लॉन्च करने पर गर्व है, जो ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद देने की हमारी प्रतिबद्धता का गवाह है। साथ ही हम स्टाइल, परफॉरमेंस और सेफ्टी के मामले में मिसाल कायम करने को लेकर आश्वस्त हैं।”

TVS King Duramax Plus: इंजन

टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस (TVS King Duramax Plus) के नए एलईडी टेल लैंप अंधेरे में भी सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेंगे। इस थ्री-व्हीलर मॉडल में 225 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल वर्जन थ्री-व्हीलर 4,750rpm पर 7.9kW और CNG वर्जन में 5,000rpm पर 6.7kW पावर पैदा कर सकता है। बेंगलुरु में इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 2,57,190 रुपये और 2,35,552 रुपये है।

Latest Post-