दिल्ली की सड़कों पर बवाल मचाने के लिए तैयार है Tvs Apache RTR 310? लड़कियां रहें…

सेगमेंट में लीडर बनने का सपना लेकर निकली Tvs Apache RTR 310 को लॉन्च हुए करीब एक महीने का समय हो चुका है और अब बारी है टेस्ट राइड और डिलीवरी की। जी हाँ, कपनी ने बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी डीलरशिप पर बाइक की टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी, अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो RTR 310 की टेस्ट राइड कर सकते हैं।

2.34 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई इस बाइक का सीधा मुकाबला KTM 390 Duke, Harley-Davidson X440 और Triumph Speed 400 से होने वाला है। चलिए कुछ अन्य बातों पर नजर डालते हैं।

शानदार फीचर्स के साथ आ रही Tvs Apache RTR 310 को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा चल रही है, अब डिलीवरी शुरू होने जा रही है, ऐसे में कस्टमर्स का अनुभव देखने लायक होगा। स्पोर्ट लुक, शानदार डिज़ाइन और मस्कुलर बॉडी के साथ बाइक के प्रति आप भी आकर्षित होने वाले हैं, जब ये सड़क पर आएगी तो सभी लोग देखने वाले हैं।

बाइक के बाहरी फीचर्स की बात करें तो इसमें dynamic twin LED cyborg headlamp, golden finish के साथ USD forks, उपहोल्ड fuel tank, digital instrument console, rugged engine cowl, 8-spoke dual coloured alloy wheels, बेहतर पिकअप के लिए upswept exhaust, step-up split seat और dynamic twin tail lamp दिया गया है। ये खूबियां जाहिर तौर पर आपके अनुभव को भी बेहतर करने वाली हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक में 312.12 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, ये पावर और टॉर्क में मोड के अनुसार बदलाव करता है। जैसे की स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड में ये 35.6ps की पावर और 28.7nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। अर्बन और रेन मोड में 27.1ps और 27.3nm का टॉर्क मिलता है।

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया है, जोकि रफ़्तार का मजा बढ़ाने वाला है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक Tvs Apache RTR 310 की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। ये मात्र 2.81 सेकेंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में बाइक को 7.19 सेकंड का समय लगता है।