पिछले कुछ समय से ये लगातार कहा जा रहा है की आने वाले समय में भारत स्पोर्ट्स बाइक्स का सबसे बड़ा मार्केट होगा और इसे लेकर सबको सोचना भी चाहिए, कई बड़े-बड़े बाइक निर्माता खुद को आम गाड़ियों से स्पोर्ट्स की ओर मोड़ चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम है Honda motors का, अन्य भी हैं जो धीरे-धीरे स्पोर्ट्स बाइक की तरफ रुख कर रहे हैं।
अभी आपके स्क्रीन पर मौजुद Jawa 42 Bobber भी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स के रूप में अपनी खास पहचान बना चुकी है और अब इसे पूरा भारत जनता है कस्टमर्स में इसे लेने के लिए एक अलग ही होड़ मची होती है। आज बात होगी की आखिर क्या खास लेकर आती है Jawa 42 Bobber अपने साथ और क्या सोचते हैं कस्टमर्स इसके बारे में।
Features: Jawa 42 Bobber में फीचर्स की भरमार है और खूबियां भी बेहद ही दमदार हैं, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ आपका रोमांच और भी बढ़ने वाला है। इसमें लगा 334cc डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन 30.6ps की पावर और 32.74nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। बाकी सभी स्पोर्ट्स गाड़ियों की ही तरह इसके भी दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है, ऐसे में आपकी सुरक्षा पहले से कई गुना मजबूत होने वाली है। Jawa 42 Bobber में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लगे 6 स्पीड गेयर बॉक्स आपको हवा में होने का अहसास कराने वाले हैं
10 सेकंड में 100kmph की स्पीड पकड़ने वाली Jawa 42 Bobber, 30.56kmpl का माइलेज देती है, इससे आपको लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी नहीं होगी। 130kmph की टॉप स्पीड इस धाकड़ बाइक को बाकी सभी से अलग बनाता है, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ इसमें सेफ्टी और भी मजबूत हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Toyota Innova HyCross ने तोड़े सारे रिकार्ड, फीचर्स एकदम बवाली
कीमत: Jawa 42 Bobber को जावा मोटर्स ने 2.07 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो टॉप मॉडल के साथ 2.09 लाख तक जाती है, जानकार ये मान रहे हैं की इस बाइक के फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन ऑफर्स के साथ आप से थोड़ा सस्ते में खरीद सकते हैं।
टक्कर: वैसे तो भारत में कई स्पोर्ट्स बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन TVS APACHE और BAJAJ PULSAR को बोलबाला सबसे अधिक रहा है, हालांकि एक बात ये भी है की फीचर्स के लिहाज से ये दोनों गाड़ियां Jawa 42 Bobber के आगे कहीं नहीं टिकती हैं। अभी कुछ समय पहले ही TVS ने Raider बाइक को लॉन्च किया है जिसे लेकर बाइक लवर्स में जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा