लॉन्च से एक घंटे पहले ही लीक हुए Toyota Innova HyCross Base G Taxi के फीचर्स!

Toyota Innova HyCross Base G Taxi Variant: लॉन्च होने के बाद से ही Toyota Innova Hycross कार भारत के लोगो को काफी पसंद आयी थी, साथ ही ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की SUVs में से एक भी रही है। साथ ही बात करें बिक्री की, तो इसने एमजी हेक्टर टाटा हैरियर और सफारी को पछाड़ दिया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस जी वेरिएंट को सभी लोग कैब वेरिएंट की तरह समझ रहे है। इस वेरिएंट में कंपनी कैब यूजर्स जितना इस्तेमाल की जाने वाली फैसिलिटी दे रही है। जिससे इस गाड़ी की कीमत घट जाती है। आपको बता दें, डिलीवरी शुरू होने से पहले ही बेस जी वेरिएंट डीलर यार्ड में पहुंच गया है। आइये इसके बारे में और जानते हैं:

ये भी पढ़े:लॉन्च से एक घंटे पहले ही लीक हुए Toyota Innova HyCross Base G Taxi के फीचर्स!

HyCross Base G Taxi Variant में कंपनी द्वारा कॉस्ट कटिंग को आप आसानी से समझ सकते हैं। ये इसलिए किया गया ताकि कीमतों में कमी की जा सकें और कैब मालिक इसे सही और कम कीमत में खरीद सकें। टोयोटा अपनी करो में एक बात का ख्याल रखती है कि हाई ट्रिम्स की तुलना में इसके बेस वेरिएंट की कीमत कम न हो।

इस वेरिएंट में है टॉप फीचर्स की कमी

हाइक्रास जी वेरिएंट में हाई वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे, जिससे इसकी कीमतें भी कम हो जाती हैं। कंपनी द्वारा इस वेरिएंट में कुछ फीचर्स की कमी की गयी है। जिसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल है। लेकिन अगर इलेक्ट्रॉनिक रूप की बात करें तो, इसमें फोल्डेबल ओआरवीएम, क्लाइमेट कंट्रोल, सन शेड्स पर मिरर भी नहीं है न ही स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम।

LATEST LINKS:-