वैसे तो भारत में सेडान कारों की डिमांड काफी कम है, लेकिन इस सेगमेंट में पिछले कुछ समय से अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले महीने हुई कार सेल के आंकड़े सामने आ रहे हैं, इनमें सेडान बॉडी पर आने वाली गाड़ियों ने भी अपनी जगह पक्की की है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसी पांच सेडान कार की जानकारी मिलने वाली है, जिन्हें सबसे अधिक पसंद किया गया है।
Maruti Dezire
मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है और Maruti Dezire सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार। सितम्बर 2023 में इस कार के कुल 13,880 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जोकि पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है। सितम्बर 2022 में मारुति डिजायर के 9,601 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस कार की परफॉरमेंस अबतक काफी सही मानी गई है।
Hyundai Aura
हुंडई मोटर्स की औरा 3,900 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेडान सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर रही है। सालाना आधार पर कार की बिक्री में करीब आठ फीसदी की कमी देखी जा रही है, सितम्बर 2022 में इसके 4,239 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार को देर से अपडेट करने के कारण ऐसा हो रहा है। आने वाले फेस्टिव सीजन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: Yamaha RayZR 125 Hybrid Disc को घर लाए सिर्फ 10000 में जाने कैसे …..
Hyundai Verna
हुंडई मोटर्स की एक और कार वार्ना ने सेल्स के मामले में बढ़िया प्रदर्शन किया है, पिछले महीने इस कार के कुल 2,610 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। एक साल पहले इसी महीने में कार के 1,654 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की हाल में जारी हुई सेफ्टी रेटिंग्स में वार्ना को पांच स्टार दिया गया है।
Honda Amaze
2,577 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा अमेज़ चौथे नंबर पर रही है। सालाना आधार पर कार की बिक्री में 48 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। साल 2022 के सितम्बर महीने में इस कार के 4,082 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
अगर आप भी आने वाले समय में कोई सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद से सेल्स के आंकड़े जानकर एक बेहतरीन विकल्प चुन सकते हैं।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स