Top Scooters In India: भारत के लोगों को स्कूटर काफी पसंद आता है। और जब भी स्कूटर खरीदने की बारी आती है तो भारतीय बाजार में स्कूटर का लाइन लगा हुआ है यानी कि आपको काफी सारा ऑप्शन देखने को मिल जाता है, लेकिन काफी सारे ऑप्शन के साथ ही ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी स्कूटर उनके लिए बेहतर है और कौन सी नहीं। इसीलिए हमने सोचा कि आज हम आपके इस काम को आसान बना देते है, इसीलिए आज के खबर में हम आपको भारत के टॉप स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके इंजन पावर से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में हम आपको बताएंगे।
Honda Activa
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर होंडा मोटर कंपनी की एक्टिवा आती है। इस स्कूटर में आपको 100 cc से लेकर के 125 cc तक की इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाती है। और इस इंजन पावर के साथ यह स्कूटर लगभग 50 से 60 KMPL तक की माइलेज देती है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 70,000 से लेकर 90,000 रुपए के बीच है।
TVS Jupiter
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS मोटर कंपनी की जुपिटर आती है। इस स्कूटर में भी आपको 100 cc से लेकर के 125 cc तक की इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाती है। और इस इंजन पावर के साथ यह स्कूटर लगभग 45 से 50 KMPL तक की माइलेज देती है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 65,000 से लेकर 86,000 रुपए के बीच है।
ये भी पढ़ें: ऐसी होने वाली है Hyundai Creta 2024? अब कहने से पहले ही शोरूम नहीं जाना
TVS NTORQ
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर TVS मोटर कंपनी की NTORQ आती है। इस स्कूटर में आपको 125 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। और इस इंजन पावर के साथ यह स्कूटर लगभग 40 से 45 KMPL तक की माइलेज देती है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 95,000 रुपए है।
Hero Pleasure
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Hero मोटर कंपनी की Pleasure आती है। इस स्कूटर में आपको 110 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। और इस इंजन पावर के साथ यह स्कूटर लगभग 45 से 55 KMPL तक की माइलेज देती है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 65,000 रुपए है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स