भारत के टू -व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाले बाइक और स्कूटर्स की तरह ही अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों की मांग में भी काफी ज्यादा तेजी आ रही है। और इसके चलते बाजार में कंपनियों द्वारा इन इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर्स की एक बड़ी रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। और मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की इसी लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर बनाने वाली कंपनी Warivo Motors के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Queen SX की, जोकि एक आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ दमदार रेंज के साथ वाला ई- स्कूटर है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं। तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को काफी आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए बताते हैं, इस स्कूटर की कीमत के साथ ही इसके फीचर्स और माइलेज से जुड़ी सभी डिटेल्स। ताकि आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।
Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
सबसे पहले अब अगर Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 75,300 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है।
Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर
वहीं, अब अगर Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए बैटरी पैक और मोटर के बारे में बात करें, तो इस स्कूटर में कंपनी ने ग्राहकों को लिथियम आयन बैटरी पैक लगाकर दिया है। और इसके साथ ही बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड मोटर को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है। साथ ही बता दें कि इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग करने पर ये बैटरी पैक कुल 5 से 8 घंटे में कंप्लीट चार्ज होता है।
Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
अब अगर Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की बात की जाए, तो कंपनी इसकी रेंज को लेकर दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर ग्राहकों को 55 से 80 किमी तक की रेंज दे सकता है।
Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
वहीं, अब Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और साथ ही इसके रियर में भी डिस्क ब्रेक ही लगाकर दिया गया है। और साथ में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें दिया गया है। आपको बता दें कि, स्कूटर राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया और साथ ही इसके रियर में डुअल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन लगाकर दिया है।
Warivo Motors Queen SX इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
अब इस ई- स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जैसे फीचर्स दिए हैं।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌