काफी सारे ऐसे भारतीय ग्राहक हैं जिन्हें कम कीमत में अच्छी बाइक चाहिए होती है। लेकिन आज के समय में कम कीमत में भी कई सारी ऐसी बाइकें मौजूद है, जिनकी एक चीज अच्छी तो दूसरी चीजें खराब पाई जाती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज की खबर में हम आपको एक लाख के अंदर आने वाले ऐसे 5 बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फिलहाल एक्सपर्टस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। बता दें, मार्केट में इन बाइकों की डिमांड अभी काफी ज्यादा है।
Hero Splender Plus
लगभग 73,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक में कंपनी आपको 97 cc की BS6 इंजन ऑफर करती है। इस बाइक को इसके माइलेज और मजबूती को लेकर काफी जाना जाता है। वहीं, हीरो मोटर कंपनी की यह बाइक आपको लगभग 85 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
Honda SP 125
लगभग 85,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक में कंपनी आपको 123 cc की BS6 इंजन देती है। वहीं, कंपनी के दावों की मानें तो यह बाइक आपको लगभग 65 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जो कि इस इंजन के साथ काफी कम बाइकों में देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ रहा है Yamaha RX 100, शोरूम में भीड़ आने वाली है
Hero HF Delux
लगभग 50,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली HF Delux में कंपनी आपको 97 cc की BS6 इंजन ऑफर करती है। वहीं, इस बाइक को इसकी मजबूती और चौड़ी सीट को लेकर काफी जानी जाती है। Hero HF Delux आपको लगभग 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
TVS Raider
लगभग 86,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक में कंपनी आपको 124 cc की इंजन दिखने कों मिलती है। वहीं, TVS मोटर कंपनी की यह बाइक आपको लगभग 67 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Honda Shine
लगभग 78,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली इस बाइक में कंपनी आपको 123 cc की BS6 इंजन ऑफर करती है। वहीं, Honda मोटर कंपनी की यह बाइक आपको लगभग 65-70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌