SUV कार सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद Maruti Suzuki अब अपनी कारों के सेफ्टी पर ध्यान देने जा रही है, इसके लिए ADAS लेवल 2 को साथ लेकर चलने की योजना है। इसकी शुरुआत अगले साल के पहले क्वार्टर से होने वाली है, जब मारुती अपनी प्रीमियम कार Grand Vitara के साथ इसे लेकर आएगी।
नए सेफ्टी फीचर्स के साथ Grand Vitara अपने प्रतिद्वंदी Kia Seltos, Honda Elevate और MG Astor को चुनौती देने वाली है। इन कारों में पहले से ADAS की सुविधा दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस प्रकार हुंडई अपनी कारों की सेफ्टी को लेकर नए कदम उठा रही है, उसी प्रकार मारुती सुजुकी भी सेफ्टी के मामले में आगे रहना चाहती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ADAS के आने पर कार की कीमत भी बढ़ने वाली है, इसमें 75 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर ये अगले साल ही पता चलने वाला है। जैसा की आप जानते ही होंगे की Grand Vitara के प्लेटफार्म पर ही Toyota Urban Cruiser को भी तैयार किया गया है, ऐसे में इसे भी ADAS-2 पर अपडेट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Top 5 Bikes of India: इन बाइक्स का दिवाना है पूरा देश, जानिए क्यों सभी…
इससे साफ है की आने वाले समय में न सिर्फ कीमत को लेकर बल्कि सेफ्टी को लेकर भी प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। एक्सपर्ट्स का भी कहना है की मारुती की गाड़ियां हर मामले में सही रही हैं, लेकिन जब बात सेफ्टी की आती है तो ये पीछे रह जाती हैं। कंपनी के इस नए फैसले से जाहिर तौर पर सेफ्टी बढ़ने वाली है, नए फीचर्स के तौर पर कार में इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और 40 प्लस फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट भी मिलता है जिसमें एलेक्सा स्किल और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी शामिल है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कुल 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी मैनेजमेंट मिलता है। इन खूबियों के साथ जब कार में सेफ्टी फीचर जुड़ेंगे, उसके बाद जाहिर तौर पर कार को लेकर कस्टमर्स में उत्सुकता बढ़ने वाली है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक