OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी ने किया अबतक का सबसे बड़ा झोल!

OLA: ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता और सेल करने वाली कंपनी बन चुकी है, इसे और भी बूस्ट करने के लिए समय के साथ नए स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स होने के बाद भी एक बड़ा वर्ग इसे खरीदने से कतरा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इन स्कूटर्स की कीमत ICE बेस पर आने वाले स्कूटर्स के मुकाबले अधिक है, हालांकि लंबे समय के लिए इससे बेहतर कोई भी विकल्प नहीं है।

स्कूटर की कीमत के अलावा उसकी बैटरी की कीमत भी लोगों हैरान कर रही है। मार्केट में मौजूद लगभग सभी कंपनियां स्कूटर्स की बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नई बैटरी खरीदने के लिए 3 साल बाद कितने पैसे खर्च करने होंगे? चलिए बताते हैं, हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक की बैटरी की कीमत सामने आ गई, जिसे जानने पर सभी को हैरान हैं, क्योंकि कीमत ही ऐसी है।

वायरल पोस्ट में स्कूटर की बैटरी की कीमत 87,298 रुपये लिखी हुई है। दावे के मुताबिक, ओला के S1 और S1 एयर के 3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 66,549 रुपये से शुरू होती है। वहीं अगर 4 किलोवाट बैटरी पैक को खरीदते हैं तो इसके लिए 87,298 रुपये खर्च होने वाले हैं। अब आप सोच सकते हैं की स्कूटर की जितनी कीमत है उसमें आधी तो केवल बैटरी पर खर्च हो रही है।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite: लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी, कीमत सिर्फ 6.50 लाख, माइलेज 19.70 किमी

सिर्फ स्कूटर ही नहीं, इलेक्ट्रिक कारों का भी यही हाल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata की टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Nexon EV के बैटरी पैक और मोटर की कीमत 11 लाख रुपये है। अगर यही रकम आप ICE मोडल के लिए खर्च करते हैं तो इतने में एक नई कार आ जाएगी।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने का एक सकारात्मक पक्ष भी है और वो ये की जितने दिन बाद भी आपको नई बैटरी खरीदने की जरुरत पड़ेगी, तबतक आप इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन से उतने की बचत कर लेंगे। दावे के मुताबिक एक नार्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर से साल में 12 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है, क्योँकि अभी देश में पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिसिटी की कीमत काफी कम है।

Latest posts:-