घरेलू कंपनी Tata Motors बिक्री के मामले में एक के बाद एक मिसाल कायम कर रही है। इस बार कंपनी की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch ने 3 लाख प्रोडक्शन यूनिट्स के मील के पत्थर को छू लिया है। कंपनी ने फैक्ट्री से निकले तीन लाख वाले मॉडल की तस्वीर जारी की है। कंपनी ने दवा किया है की वह पिछले 9 महीनों में 1 लाख पंच एसयूवी को बेचने में कामयाब रही है। इसे सुनने मात्र से ही इस मिनी SUV के लोकप्रियता का आभास हो जाता है।
भारत में बिकने वाली एसयूवी में पंच टाटा मोटर्स का सबसे छोटा दिखने वाला मॉडल है, जो की Hyundai Exter के समकक्ष है। यह कार IC और CNG दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इस साल यह इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आने वाला है। ध्यान देने वाली बात है कि Tata Punch को पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। यह फिलहाल Nexon SUV के बाद कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।
ये भी पढ़े- Honda New Bike: नए साल 2024 में होंडा ला रही है शानदार बाइक, देखें पूरी डिटेल्स
2023 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पंच का भारत में आठवें स्थान है। लॉन्च के 10 महीनों के भीतर, Tata Punch ने एक लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का मील का पत्थर हासिल किया था। अगले पांच महीनों में इसके 50,000 ग्राहक और जुड़ गए। मई महीने तक कार का प्रोडक्शन वॉल्यूम दो लाख तक पहुंच गया था और तीन लाख तक पहुंचने में नौ महीने का और समय लगा हैं।
Tata Punch: इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा मोटर्स अपने Punch में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन को देता है। यह कार पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जो अधिकतम 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ये भी पढ़े- Tesla India Launch: गुजरात में टेस्ला खोलेगी फैक्ट्री, Elon Musk जनवरी में करने वाले है बड़ा ऐलान!
Tata Punch: कीमत और फीचर्स
टाटा पंच की मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर वाले स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, ऑटो फोल्डिंग ORVM, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं। फिलहाल Tata Punch की कीमत 6 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बिच है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन इसी साल लॉन्च होने वाला है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट