देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV

हमेशा से लोगों में नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि देश की फेमस वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कितनी इलैक्ट्रिक वाहन बेचे है। जी हां, जिस तरह से ईवी की बिक्री हो रही है उसे देखते हुए कंपनी ने कितनी इलेक्ट्रिक वाहन बेची है इसका आंकड़ा जारी किया है।

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। उन्होंने 1 लाख से अधिक ईवी कारें बेचकर एक नया मील का पथ प्राप्त किया है। इतना ही नहीं, आने वाले सालों में कंपनी और भी नए ईवी मॉडल्स को लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने ड्रोन शो के माध्यम से अपनी यात्रा को सबके सामने पेश किया है, जिसमें 10,000 से लेकर 1,00,000 ईवी तक की बेची गई आंकड़ों का प्रदर्शन किया है। अब इससे पता चलता है कि टाटा ने आखिरी 9 महीनों में 50,000 ईवी बेची हैं।

दरअसल टाटा मोटर्स ने अपने ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार करने की योजना बनाई है। उनकी 2024 तक की योजना में चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की शामिल है, जो कि पंच EV, नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट, हैरियर EV और कर्व EV हैं।

कंपनी के अनुसार, टाटा ईवी ने 1.4 अरब किलोमीटर की दूरी तय की है, जो सूर्य की तीन परिक्रमाओं के बराबर है। उनके ग्राहकों ने अपने ईवी के स्वामित्व के दौरान सामूहिक रूप से तक़रीबन 2,19,432 टन CO2 उत्सर्जन के अलावा 7 अरब रुपये की ईंधन लागत में भी बचत कर राहत ली है।

जानकारों का मानना है कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में Harrier और Safari के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों फेसलिफ्ट मॉडल्स में परिचित स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ नया फ्रंट फेसिया भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही इन नई SUVs की स्टाइलिंग Harrier EV कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।