Royal Enfield Classic 350 की कीमत में ले जाएं ये शानदार कार अपने घर, मिलेगी 43 km तक की दमदार माइलेज

देश के कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में सबसे कम कीमत में आने वाली कारें बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। और इसमें सबसे सस्ती कार है मारुति ऑल्टो, जिसकी कीमत मात्र 3.39 लाख रुपये ही है। लेकिन आज यहां हम बात करेंगे भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल बारे में, जिसे आप बहुत ही आसानी से मात्र रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत पर खरीद सकते हैं। और हम आज यहां बात कर रहे हैं Bajaj Qute (RE60) की, जोकि भारत की सबसे कम बजट में आने वाली एक 4 सीटर कार है। और इस कार को इसकी कीमत के साथ- साथ इसकी माइलेज और इसके डिजाइन के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

आपको बता दें कि Bajaj Qute (RE60) एक क्वाड्रिसाइकिल है, और इसे घरेलू इस्तेमाल के साथ -साथ टैक्सी की तरह भी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Bajaj Qute (RE60) आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Bajaj Qute (RE60) की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

ये भी पढ़े:- Bajaj CT 110 X को ले जाएं महज 8 हजार रुपयों में अपने घर, देगी 104 kmpl तक की माइलेज, पढ़ें ईज़ी फाइनेंस प्लान…

Bajaj Qute (RE60) इंजन और पावर

अब अगर सबसे पहले Bajaj Qute (RE60) के इंजन और पावर के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 216.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन आपको दिया है। और यह इंजन लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड एक डीटीएसआई इंजन है। और यह इंजन 13.1 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ ही 45 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी इसमें आपको दिया गया है।

Bajaj Qute (RE60) माइलेज

वहीं, Bajaj Qute (RE60) की इसकी माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये कार आपको पेट्रोल पर 35 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और यही माइलेज इसके सीएनजी वेरिएंट पर बढ़कर 43 किमी प्रति किलो तक की हो जाती है। और इस कार में कंपनी द्वारा आपको 20.6 लीटर तक का फ्यूल टैंक दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत की पहली इस क्वाड्रिसाइकिल को लेकर बजाज ऑटो कंपनी दावा करती है कि ये Bajaj Qute (RE60) एक ऑल वेदर प्रोटेक्टेड है। यानी की ये कार आपको हर तरह के मौसम में बढ़िया माइलेज के साथ- साथ बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देगी।

Bajaj Qute (RE60) डिजाइन

अब अगर Bajaj Qute (RE60) के डिजाइन की बात की जाए तो, ये क्वाड्रिसाइकिल एक आकर्षक डिजाइन वाली मिनी कार का है। जिसमें की चार लोग बहुत ही आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं। और यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही यात्री अपनी यूटिलिटी का सामान भी इसमें आसानी से साथ लेकर चल सकते हैं।

Bajaj Qute (RE60) कीमत

अब अगर Bajaj Qute (RE60) की कीमत के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने अपनी इस Bajaj Qute (RE60) को 2.63,992 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। और बता दें कि इस कार की यह शुरुआती कीमत ऑन रोड जाने पर 2,91,178 रुपये तक हो जाती है।

LATEST POSTS:-