अप्रैल के अंत तक हो जायेगा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत में भी….

2021 में सबसे पहले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था और तब इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये थी। हल ही में खबर आई है की सिंपल वन को अप्रैल 2023 के अंत तक कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ सकती है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अभी फेज अनुसार शुरू होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अभी सबसे पहले बैंगलोर से शुरु करेगी और फिर आगामी महीनों में देश के अन्य बड़े शहरों में डिलीवरी शुरू की जायेगी।

अभी तमिलनाडु से सिंपल एनर्जी ने नई सिंपल विजन 1.0 फैसिलिटी की शुरुआत की है और वन इलेक्ट्रिक स्कूटरको भी यही बनाया जाएगा। पहले कंपनी ने जानकारी दी थी की इसके बनने से पहले ही1 लाख बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दे, जिन ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले से बुक किया है वो भी अभी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कंपनी द्वारा सप्लाई चेन में देरी के चलते इसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है, साथ ही नये नियमों के कारण भी स्कूटर को मार्किट में लाने में देरी हो रही है।

ये भी पढ़े: आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अप्रैल में लॉन्च
सूत्रों की मने तो कंपनी चाहती है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन मॉडल में कोई खामी न बरते, इस वजह से सिंपल अभी सारी सावधानी बरत रही है। कंपनी द्वारा वर्तमान में इसकी कीमत 1.09 – 1.45 लाख रुपये रखी गयी है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 4.8 kWh की बैटरी पैक लगाने की बात हो रही है जो कि 236 किमी का रेंज देती है। वहीं कुछ स्वैपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 300 किमी से ज्यादा का रेंज देगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
चार्जर की मदद से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 60 सेकंड में 2.5 किमी रेंज तक चार्ज हो जायेगा। घर पर भी इसकी इनबिल्ट बैटरी 2.75 घंटे में 0-100 % तक चार्ज हो सकती है। दोनों बैटरी को चार्ज करने में कुल 4 घंटे का वक्त लगता है। कंपनी आने वाले महीनों में देश भर में 300 चार्जिंग स्टेशन बनाने की सोच रही है, जहाँ पर ग्राहक को फास्ट चार्जिंग का लाभ मिलेगा।

LATEST LINK:-