आपको बता दें कि Mahindra & Mahindra कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी Bolero की कीमतों में पूरे 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। और यह एसयूवी मॉडल लाइनअप B4 और साथ ही B6 वैरिएंट में आता है। जिनकी कीमतों में क्रमशः 20,701 रुपये तक और 22,000 रुपये तक का इजाफा कंपनी द्वारा किया गया है। इसकी साथ ही वाहन निर्माता कंपनी द्वारा Mahindra Bolero Neo के N4, N10 और साथ ही N10 (O) की कीमतों में भी क्रमशः 18,800 रुपये तक, 21,007 रुपये तक और 20,502 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि हाल ही में, ये दोनों एसयूवी डीलरशिप पर ब्रांड के एक नए ट्विन पीक्स लोगो के साथ देखने को मिल रही हैं जोकि फ्रंट ग्रिल, व्हील हब कैप के साथ- साथ टेलगेट और स्टीयरिंग व्हील पर भी दिया गया हैं।
Bolero और Bolero Neo इंजन और पावर
अब वहीं अगर इसके इंजन की बात की जाए तो Mahindra Bolero में आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन कंपनी द्वारा उपल्ब्ध कराया जाता है। और यह इंजन 75 bhp का पावर और 210 Nm का पीक टॉप्क जेनरेट करनें में सक्षम है। वहीं, अगर Mahindra Bolero Neo के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है। और यह इंजन 100 bhp का पावर और 240 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। और इसके अलावा इन दोनों ही मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी आपको मिलता है।
आपको बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में, घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Bolero Neo Plus को Mahindra Thar में दिए जाने वाले 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ मार्केट में पेश करेगी। हालांकि, वहीं तीन-पंक्ति एसयूवी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के लिए इस इंजन को डी-ट्यून भी कंपनी द्वारा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मात्र 14 हजार में Honda X Blade एडवेंचर बाइक को बनाए अपना, जानें क्या है पूरा फाइनेंस….
वहीं, इस Mahindra Bolero Neo Plus को 7-सीटर और साथ ही 9-सीटर कॉन्फिगरेशन में मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही इसमें 4-सीटों और एक पेशेंट बेड के साथ ही इसे एम्बुलेंस वर्जन के साथ भी बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। और इसके दो वैरिएंट होंगे- पहला P4 और दूसरा P10 – जिनकी कीमतें क्रमश: 10 लाख रुपये और साथ ही 12 लाख रुपये तक होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, इस एसयूवी की लंबाई 4400 mm और इसकी चौड़ाई 1795 mm और साथ ही इसकी ऊंचाई 1812 mm तक होगी। वहीं, इसके व्हीलबेस की लंबाई 2680mm तक है।
बता दें कि अपनी Bolero Neo Plus के बाद कंपनी अपनी महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में रोल आउट करेगी। जोकि जनवरी 2023 में आने वाली है। और यह इस ब्रांड की पहली एकदम प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जोकि 39.5kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी और 148 bhp का पावर और 310 Nm का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगी। और यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ने में सक्षम होगी। और इसकी टॉप स्पीड आपको 150 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलेगी। आपको बता दें कि XUV400 एक बार में फुल चार्जिंग पर 456 km (MIDC) तक की इलेक्ट्रिक रेंज का आपको दावा करती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा