ओ भाई साहब, 70 लाख की कार खरीदने के लिए देना पड़ सकता है 70 लाख रुपये का टैक्स, टेस्ला…!

ऐसा सुनने में आ रहा है की दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में दस्तक देने जा रही है, इससे पहले भारत में टेस्ला की एंट्री को उन्नत सुविधाओं वाली दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने विलंबित किया है। दरअसल, मस्क टेस्ला के लिए भारत में टैक्स ब्रेक चाहते हैं। लेकिन सरकार चाहती है कि दुनिया भर की कंपनियां अपनी कारें भारत में बनाएं, न कि विदेशों में कारें बनाएं और भारत में पुर्जे लाकर उन कारों को यहां असेंबल करें।

टेस्ला बेहतरीन और उन्नत सुविधाओं वाली इलेक्ट्रिक कार बनाएगी दुनिया भर में जाना जाता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एस, एक्स, वाई और मॉडल 3 शामिल हैं। इन कारों में ऑटो पायलट मोड, कीलेस एक्सेस, लग्जरी इंटीरियर जैसे फीचर्स के साथ बेहतरीन बैटरी रेंज मिलती है। दुनिया के कई देशों में टेस्ला की कारों को पसंद किया जाता है। ऐसे भी लोग हैं जो इस कार को सिर्फ भारत में ही पसंद करते हैं।

इसकी खासियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह कार आम आदमी की जगह कुछ खास लोगों की ही है गैरेज को सजाता है। भारत में पहली टेस्ला कार एस्सार ग्रुप के मालिक प्रशांत रुइया की थी। प्रशांत के अलावा भारत में दो टेस्ला कारों के मालिक रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी हैं। इसके अलावा रितेश देशमुख और पूजा बत्रा के पास भी टेस्ला कार है। टेस्ला की मौजूदा कारों की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 70 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन विदेशों से भारत में कारों का आयात करना बहुत महंगा है।

ये भी पढ़ें: Kia India ने किया नया धमाल! 2 साल की वारंटी के साथ सेकंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली पहली कंपनी…!

भारत में आयातित कारों पर 100 प्रतिशत से अधिक कर लगता है। ऐसे में सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत भी भारत में करीब डेढ़ करोड़ रुपये होगी, अक्सर ही एलन मस्क भारत सरकार से गाड़ियों में छूट की मांग करते हैं ताकि वो आसानी से अपनी करें बेच सकें, लेकिन सरकार का रुख पहले की ही तरह कड़क है। परिवहन मंत्रालय का साफ कहना है की अगर सस्ती कीमत में गाड़ियां बेचनी हैं तो यहीं अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएं

Latest posts:-