पिछले कुछ महीनों से देश के बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ी है। नतीजतन, कई बाइक-स्कूटर निर्माताओं ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर आपको हरे रंग की नंबर प्लेट नजर आएगी। लेकिन आप क्या जानते हैं, भारत में कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स ऐसी भी हैं, जिन्हें चलाने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा से कम है और पावर आउटपुट 250W से कम है तो आप इन स्कूटर को बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। तो आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं।
Okinawa Lite
इस लिस्ट में Oknawa का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर में 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। ग्राहकों को इस बाइक से एक बार चार्ज करने पर 60 किमी की रेंज मिलेगी।
Crayon Envy
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में इसी साल के मध्य में लॉन्च किया गया था। बेहद कम स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 64,000 रुपये से शुरू होती है। इस स्कूटर में आपको बड़ा बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ें:H-Smart vs Hero Xoom की रेस में आखिर कौन है सबसे आगे! अभी पढ़ें पूरी जानकारी…
Hero Electric Optima E5
Hero Electric Optima E5 स्कूटर में आपको 250W का इलेक्ट्रिक हब मोटर भी मिलता है। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में महज चार से पांच घंटे लगते हैं। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 55 किमी की दूरी तय करने की क्षमता रखता है।
Hero Electric Flash E2
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 50 से 60 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250W इलेक्ट्रिक मोटर और 48V 28Ah की बैटरी मिलेगी।
Ampere Reo Elite
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC हब मोटर लगी है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 kmph है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो तरह की बैटरी लिथियम आयन और लेड-एसिड मिलेगी।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल