लॉन्च के एक महीने के भीतर ही Nexon Facelift ने मार ली बाजी! जानिए पूरा खेला

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी बड़ी कार मेकर कंपनियां ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। इसी का नतीजा है की इस सेगमेंट में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। सामने आ रही सेल्स रिपोर्ट में कुछ बड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं और कंपनियों के आंकड़े भी तेजी से बदल रहे हैं।

सितंबर में एसयूवी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक टाटा ने मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी की नेक्सॉन अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है। इसके बाद नंबर आता है मारुति ब्रेज़ा, इस कार को भी जमकर ख़रीदा गया है। चलिए विस्तार से जानते हैं किस कार को भारतीय कस्टमर्स से कितना प्यार मिला है।

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2023 में नेक्सन के 15,325 यूनिट्स की बिक्री की है। 15,001 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेज़ा दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर भी टाटा ककी कार आती है, इसका नाम है टाटा पंच। सितंबर महीने में इस कार की 13,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जोकि सालाना आधार पर वृद्धि के साथ आ रही है। इसके बाद हुंडई की क्रेटा और वेन्यू हैं, पिछले महीने इन कारों की बिक्री क्रमशः 12,717 और 12,204 यूनिट्स रही है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Himalyan: 452cc इंजन वाली नई हिमालयन 7 नवंबर को होगी लॉन्च, धूम मचाने के लिए तैयार!

इसके बाद नंबर आता है महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का, सितम्बर महीने में इस कार के 11,486 यूनिट्स की बिक्री कर रही है। इसके बाद किआ सेल्टोस और महिंद्रा बोलेरो का नंबर आ रहा है। चलिए अब बात करते हैं टॉप सेलिंग नेक्सॉन के बारे में, अभी हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है।

Nexon Facelift

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन के नए मॉडल को लॉन्च किया है, इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। कार को 8.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आ रहेी है। कार के टॉप मॉडल को 15.50 लाख रुपये म ख़रीदा जा सकता है। लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट में टॉप पर रही है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है। कार की सबसे बड़ी खूबी है इसकी सेफ्टी रेटिंग, क्रैश टेस्टिंग में इसे पांच स्टार दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, ब्रेक-डाउन कॉल असिस्ट फीचर दिया जा रहा है।

Latest posts:-