मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाया गया सबसे पॉपुलर कारों में एक मारुती सुजुकी ब्रेजा अपने खूबसूरत लुक और शानदार खूबियों से ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। कंपनी ने ब्रेजा कार को 4 वैरिएंट में लांच किया है। ब्रेजा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1685 mm और 2500 mm का ग्राउंड क्लियरेंस है। साथ ही शानदार कम्फर्टेबल केबिन स्पेस है, जिसमे 5 लोगो के बैठने की सीटें है।
मारुती ब्रेज़्ज़ा इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुती ब्रेजा 1.5L, K सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन और प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी S- CNG में उपलब्ध है, जो डुअल ECU के साथ आता है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के पेट्रोल मोड में इंजन का पावर 6000rpm पर 103.26bhp की पावर और 4400rpm पर 138nm का टॉर्क मिलता है।
सीएनजी मोड में इंजन का पावर 5500rpm पर 86.63bhp का पावर और 4200rpm पर 121.5Nm का टोर्क मिलता है।
मारुती सुजुकी ब्रेजा फीचर्स
मारुती सुजुकी ब्रेजा कार का इंटीरियर ब्लैक -ब्राउन में काफी खूबसूरत दीखता है। साथ ही, क्रोम एक्सेंटेड फ्रंट ग्रिल कार के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते है। इसके साथ ही, SUV के फीचर्स में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, टैकोमीटर के साथ स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, फ्रंट ड्राइवर पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फ्रंट और रियर पावर विंडो और एक सिंगल पैन सनरूफ मिलते है, जो सफर को दोगुना खूबसूरत बनाता है।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी आधा दर्जन Electric Car लॉन्च करने की तैयारी में
मारुती सुजुकी ब्रेजा सेफ्टी
बात कार और सफर की हो रही है तो इसके सेफ्टी पर भी एक नजर डालते है। कार में पैसेंजर के सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईएससी यानि कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल एक ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रियर-व्यू मिरर जैसे कई सारी सुविधाएं मिलती है।
ब्रेजा में कई सारे खूबसूरत कलर ऑप्शंस भी है जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है। इसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाकी, Exuberant Blue, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक वाइट, साथ ही मिडनाइट ब्लैक roof के साथ शानदार सिल्वर, आर्कटिक वाइट रूफ़ के साथ ब्रेव खाकी, मिडनाइट ब्लैक रूफ़ के साथ सिजलिंग रेड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक का ऑप्शन मिलता है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट