Bajaj को धूल चटाने आ गई Hero Glamour Xtec Sports, डिज़ाइन देख पसीने आ जायेंगे

भारत की फेमस टू-व्हीलर कंपनियों में से एक हीरो मोटरकॉर्प (Hero MotoCorp) दमदार बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। यह भारतीय ग्राहकों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बाइक को डिज़ाइन करती है, जिससे यह बाइक लवर्स की भरोसेमंद कंपनी बन गई है। हीरो मोटरकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) को डिज़ाइन किया है। हीरो की यह बाइक गांव से से लेकर शहरों तक मिडिल क्लास फैमिली में काफी पॉपुलर हो रही है। हीरो की इस बजट बाइक में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए है, इसकी एयरोडायनामिक बॉडी इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक देती है, इस बाइक को हर आयु-वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) इंजन स्पेसिफिकेशन

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) की सबसे खास बात इसका दमदार 125cc का मिलने वाला इंजन है, जो 10.7 Bhp का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके साथ ही यह बाइक 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

ये भी पढ़े- Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) सेफ्टी फीचर

बाइक में सुरक्षा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एबीएस (ABS) दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर में डिजिटल मीटर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और क्रॉस स्पोक व्हील दिया गया है। बाइक में एक बैक एंगल सेंसर भी मिलता है, जो इसे गिरने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) Features

hero glamour xtec sports launched
hero glamour xtec sports launched

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) बाइक में कई सारे नए कलर ऑप्शन भी मिलते है, जिससे ग्राहक अपने पसंद के अनुसार चुन सकते है। हीरो ने इस बाइक में दमदार 60 km/ का माइलेज का भी दावा किया है। बाइक का वजन लगभग 122 kg है, और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 L है। हीरो मोटरकॉर्प (Hero MotoCorp) की इस ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Glamour Xtec Sports) बाइक की लंबाई 2051mm, चौड़ाई 743 mm और ऊंचाई 1074 mm है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) की कीमत और वेरिएंट

हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) बाइक को दो वेरिएंट ड्रम (Drum) और डिस्क (Disc) में लॉन्च किया गया है। ड्रम (Drum) वेरिएंट Glamour Xtec Sports की कीमत 90,518 रूपए है और डिस्क (Disc) वेरिएंट ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स की कीमत 91,318 रूपए है। इसके अलावा हीरो मोटरकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Glamour Xtec Sports) बाइक पे 5 साल के वारंटी दे रही है, जो ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत करता है। बात करें हीरो ग्लैमर एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Glamour Xtec Sports) के कॉम्पिटिटर का तो इसका मुकाबला Bajaj Pulsar और Honda SP 125 से होने वाल है।

Latest Post-