अपने कमाल के फीचर्स के कारण टोयोटा फॉर्च्यूनर को पीछे छोड़ भारतीय ग्राहकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली MG Gloster को आज कौन पसंद नहीं करता है। हालांकि कंपनी ने अपने इस एसयूवी को काफी पहले ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन अभी हाल फिलहाल इसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। और कहा जा रहा है कि इससे Toyota Fortuner को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि इस गाड़ी के सिर्फ फीचर्स ही नहीं बल्कि इंजन पावर भी कमाल की है। जो कि ऑफरोडिंग को मद्देनजर लेकर बनाई गई है।
आज के इस खबर में हम आपको हाल फिलहाल चर्चा में चल रही MG Gloster के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। जिसमें इसके इंजन पावर और कमाल के फीचर्स से लेकर कीमत तक शामिल होने वाली है।
MG Gloster फीचर्स
कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर इस एसयूवी में आपको एक पानारोमिक सनरूफ और बॉस के 8 बड़े-बड़े स्पीकर्स दिए जाते हैं। इसी के साथ आगे इसमें आपको पॉवर स्टियरिंग, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, और एलाय व्हीलस जैसे कुछ और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
MG Gloster इंजन
कंपनी इस एसयूवी में आपको 1996 cc की डीजल इंजन ऑफर करती है, जो कि 212.55bhp की पावर जनरेट कर सकती है। इसी के साथ यह एसयूवी आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनो ट्रांसमिशन में देखने को मिल जाता है। बता दें, इस 4X4 एसयूवी में आपको 8 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: तबाही फीचर्स के साथ आने वाली Hyundai Verna की खूबियां करेंगी धमाल, आप भी आज…
MG Gloster माइलेज
बताई जा रही है कि MG Gloster की माइलेज मौजूदा टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा है। कंपनी इस एसयूवी में आपको लगभग 75 लीटर का फ्यूल टैंक देती है। जो कि लमसम 12 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम मानी जाती है।
MG Gloster कीमत
इसके फीचर्स और इंजन पावर के अनुसार इसकी कीमत काफी ज्यादा नहीं है। यह एसयूवी आपको टोटल 9 वेरिएंट में देखने को मिल जाती है। सभी वेरिएंट की अलग-अलग प्राइस रेंज है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 38.08 लाख रुपए मानी जाती है और अंतरिम 43.50 लाख रुपए मानी जाती है।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट