भारतीय कार मार्केट में लगातार उन गाड़ियों की मांग रही है जो अपने साथ कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और बड़ा बूटस्पेस लेकर आती है। सीधे तौर पर कहें तो muv car, अभी फिलहाल एक फैमिली में लिए ertiga और innova जैसी शानदार और सफल गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे पूरी तरह से नकार दिया गया है।
यहां हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki XL 6 के बारे में, इस कार को लॉन्च हुए 5 महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक इसने वो कमाल नहीं दिखाया है जो मारुति की गाड़ियों से उम्मीद की जाती है। XL 6 की बिक्री के आंकड़े ये साफ बताते हैं की लोगों में इसके प्रति उत्साह काफी कम है, ये कार देखने में काफी हद तक Innova से मिलती है लेकिन कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स इनोवा से काफी पीछे हैं।अप्रैल में लॉन्च हुई Maruti Suzuki XL 6 के अबतक सिर्फ कुछ हजार यूनिट्स ही बिके हैं और यही बात कार निर्माता को परेशान कर रही है। महीने दर महीने ये आंकड़े कम हो रहे हैं और सूत्रों से ये भी पता चला है की मारुति इस कार की प्रोडक्शन बंद कर चुकी है और इसके अगले वेरिएंट को सोच समझकर ही लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स: 6 सीटर इस कार में 1462cc का K15C Smart Hybrid इंजन मिलता है, इस इंजन में 6000rpm पर 101.85bhp की पावर और 4400rpm पर 136.8nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। बूटस्पेस के हिसाब से Maruti XL6 में आपको 209 लीटर की जगह मिलने वाली है, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ वो तमाम खूबियां मौजूद हैं जो बाकी गाड़ियों में देखने को मिलती हैं। सेफ्टी के लिहाज से Maruti XL6 में आपको 5 से 6 एयर बैग मिलते हैं, जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयर बैग भी शामिल हैं। एलईडी हेड लाइट, फॉग लैंप, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स लेकर आती गई, ये कार 20kmpl की माइलेज भी देती है। अगर इसमें मिलने वाले फ्यूल टैंक को देखें तो पता चलता है की इसकी क्षमता 45 लीटर की है।
ये भी पढ़ें: Airbag In Scooter: अब स्कूटर में भी मिलेगा एयरबैग, अगले साल देश में लॉन्च होने वाला पहला…
कीमत: मारुति सुजुकी ने Maruti XL6 की शुरुआती कीमत 11.29 लाख तय की है जो इसके टॉप वेरिएंट के साथ 14.55 लाख तक जाती है।
कस्टमर रिव्यू: अभी तक हमने जितने भी Maruti XL6 के ऑनर्स से बात की है, उन्होंने बताया है की इसके इंजन में उतनी ताकत नहीं है जितनी की दिखाई गई है और कुछ कमियां इसके इंटीरियर में भी मौजूद हैं।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा