भारत में पांच दरवाजों वाली ऑफ-रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी की लॉन्चिंग जोरों पर है, साथ ही जिम्नी के तीन दरवाजों वाले मॉडल के स्पेशल हेरिटेज एडिशन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसे जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन नाम दिया गया है। स्पेशल हेरिटेज एडिशन कार की केवल 300 यूनिट को मैनुफ़ैक्चर किया जाएगा और यह केवल ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए उपलब्ध होगी। ऑस्ट्रेलिया में इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 18 लाख रुपए है।
Maruti Special Heritage Edition स्पेसिफिकेशंस और कलर्स
जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन को केवल मैनुअल-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही लॉन्च किया गया है। इस कार को पावर देने के लिए 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्पेशल हेरिटेज एडिशन जिम्नी में 4×4 चार-पहिया ड्राइवट्रेन की सुविधा दिया गया है। मारुती सुजुकी इस कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के वीकल्प के साथ भी लेकर आया है.
ये भी पढ़ें- MG Comet EV Car: सिर्फ लाख रुपये में लॉन्च होने जा रही 300 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार!
Maruti Suzuki जिम्नी के बॉडी कलर की बात करें तो लिमिटेड स्पेशल हेरिटेज एडिशन ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन, व्हाइट और मीडियम ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इसके बॉडी में नारंगी रंग के स्पर्श, लाल धारियों और मडफ़्लैप्स के साथ, इसे एक आकर्षक रूप देते हैं। मॉडल के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘जिम्नी हेरिटेज एडिशन’ लिखा हुआ है।
Maruti Suzuki Jimny स्पेशल हेरिटेज एडिशन के फीचर्स
स्पेशल हेरिटेज एडिशन के इंटीरियर जिम्नी के टॉप-स्पेक मॉडल के समान हैं। सुविधाओं में 7 इंच का टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री शामिल हैं।
इस बीच, जिम्नी के पांच दरवाजों वाला मॉडल भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में Maruti Suzuki Jimny कार की बुकिंग 10,000 रुपये में शुरू हो चुकी है। Zeta और Alpha ये दो वेरियंट में आएंगे। जिम्नी कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ ले सकते है।
Maruti Suzuki Jimny स्पेशल हेरिटेज एडिशन देखने में बहुत आकर्षक लग रहा है, इस कार में जो कलर कॉम्बिनेशन यूज़ किया गया है वो युवाओं को खूब भने वाला है, आने वाले दिन में इस स्पेशल एडिशन Jimny को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट