Maruti Suzuki Fronx
अप्रैल शुरू होते ही ये 6 कार्स लॉन्च होने जारी है जिनमे मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, एमजी कॉमेट ईवी, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, महिंद्रा थार का एक और सस्ता वेरिएंट, लैम्बोर्गिनी ऊरस एस और मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस शामिल है। इस महीने भारतीय बाजारों में 6 नई कारें लॉन्च होगी। जिनमें लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी का है। मारुति कंपनी की इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की बंपर बुकिंग शुरू होने जा रही है। आपको बता दें इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को लॉन्च करने वाली है। सिट्रोएन भी इस महीने में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा, लैम्बोर्गिनी और मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियां भी अपनी नई कारें लेकर लॉन्चिंग की लाइन में खड़ी है।
मारुति सुजुकी, एमजी और सिट्रोएन की नयी कार्स
अप्रैल में मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत बता सकती है। आपको बता दें फ्रॉन्क्स का लोगों को लंबे समय से इंतजार रहा है और इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख रुपये तक हो सकती है। फ्रॉन्क्स का मुकाबला टाटा पंच से हो सकता है। इसी महीने एमजी मोटर इंडिया भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये हो सकती है। साथ ही सिट्रोएन भी इस महीने इंडियन मार्केट में अपनी तीसरी कार सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लेकर आने वाली है।
ये भी पढ़े: Maruti Celerio को एक नए मेकओवर के साथ लॉन्च किया गया, देख कर आप भी इसे खरीदना चाहेंगे
महिंद्रा, लैम्बोर्गिनी और मर्सिडीज की नई कार्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अप्रैल में अपनी पॉपुलर लाइफस्टाइल एसयूवी थार का एक और एंट्री लेवल वेरिएंट Thar AX (O) मार्किट में लेकर आने वाली है| जिसकी कीमत 10-11 लाख रुपये होने का अनुमान है। इंटैलियन कंपनी लैम्बोर्गिनी भी इस महीने अपनी एसयूवी Lamborghini Urus S लॉन्च करनेकर सकती है। इसके साथ ही मर्सिडीज बेंज भी अप्रैल में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार Mercedes-AMG GT 63 S E Performance लॉन्च करने जा रही है। इस कार की स्पीड के बारे में बात करे तो महज 2.9 सेकेंड्स में 0-100 kmph और वहीं टॉप स्पीड 316 kmph है।
LATEST LINKS:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!Yamaha Aerox Alpha वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ इसके डिज़ाइन में जबरदस्त बदलाव किये गए हैं। लेकिन देखना है कि यामाहा इस स्कूटर को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करती है।
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होशMaruti e Vitara का रीबैज वेरिएंट Toyota Urban Cruiser EV जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने जबरदस्त डिज़ाइन के साथ-साथ फीचर्स से भरपूर होने वाली है।
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरूभारतीय बाजार में ऑफ-रोडर बाइक की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। टीवीएस भारतीय लोगो को सरप्राइज देने के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल लानी जा रही है।
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइकनई दिल्ली में Bajaj Freedom CNG 125 NG04 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,03,657 रुपये से शुरू होती है।
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो … Read more