मिडिल क्लास की पहली पसंद बन चुकी Maruti Alto K10 के cng मॉडल ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया है। ये कार माइलेज के मामले में अपने ही कुछ साथियों के लिए चुनौती पेश कर रही है, ऐसे में आपके लिए भी इसकी खूबियों को जानना बेहद ही अहम् हो जाता है। आगे बढ़ें, उससे पहले आपको बता दें की Maruti Alto K10 के नए मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया गया था और ये कम से कम समय में एक बड़े कस्टमर बेस तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Alto K10 मारुती सुजुकी की हैचबैक सेगमेंट में शामिल Maruti Dezire के बाद सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। कहीं-कहीं तो ये भी बातें सुनने को मिल रही हैं की कंपनी जल्द ही अपनी आल्टो के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने वाली है, इस बात में कितनी सच्चाई है ये आधिकारिक पुष्टि के बाद ही साफ हो सकेगा। चलिए जानते हैं कार के cng मॉडल में मिलने वाले फीचर्स को।
Hatchback बॉडी पर आने वाली Maruti Alto K10 एक 5 सीटर कार है और इसके सीएनजी फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है। दावे के मुताबिक आल्टो एक किलो गैस में बड़े ही आराम से 32 किलोमीटर तक की दूरी कवर कर सकती है और अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 1760 किलोमीटर जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Venue के ताइवान मॉडल में हुआ बड़ा बदलाव, ये फीचर तो भारत में भी नहीं मिलता
Maruti Alto K10 : फीचर्स
सफर को आरामदायक बनाने के लिए कार के सस्पेंशन को अपडेट किया गया है। अब आल्टो के फ्रंट में Mac Pherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन मिल रहा है। 4.5 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ इसे कहीं भी पार्क करने में आसानी होती है। बात सेफ्टी की करें तो Alto K10 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि अन्य सेफ्टी फीचर्स में Anti-Lock Braking System, Central Locking, Impact Sensing Auto Door Unlock, Power Door Locks, Child Safety Locks, Passenger Side Rear View Mirror, Rear Seat Belts, Seat Belt Warning, Adjustable Seats और Engine Immobilizer जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
Maruti Alto K10 : कीमत
Maruti Alto K10 को 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। अलग-अलग वैरिएंट्स के हिसाब से कार की कीमतें उपर-निचे हो सकती हैं।
Latest Post-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल