महिंद्रा 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का अनावरण 15 अगस्त को: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने कुछ दिन पहले भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके बाद से लोग कई महीनों से महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि महिंद्रा कंपनी भारत में एक, दो नहीं बल्कि 5 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है। साथ ही महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। कंपनी 15 अगस्त को दुनियाभर में 5 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। कंपनी पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है। इसमें कॉम्पैक्ट, मिड-साइज़ और कूप-स्टाइल SUVs भी होंगी।
Electric SUV : मुख्य विशेषताएं:
- भारत में इलेक्ट्रिक कारों की भारी मांग है
- इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा
- 5 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर महिंद्रा कंपनी टाटा मोटर्स को टक्कर देगी
महिंद्रा ने आने वाले समय में बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज जैसी 7 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इनमें से 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 या 2026 तक बाजार में उतारा जाएगा। इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों के मुख्य डिजाइनर प्रताप बोस के नेतृत्व में यूरोप में महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन (एमएडीई) में डिजाइन किया गया है। इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन चेन्नई के महिंद्रा रिसर्च वैली में शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी। इस कार का नाम XUV400 हो सकता है। Mahindra की इलेक्ट्रिक कारें इस समय लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रही हैं.
यह भी पढ़े: – जानिए Scorpio-N के बाद Classic Scorpio कैसे खरीदें…

Electric SUV : XUV 400
भारत में सबसे पहले लॉन्च होगी, फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में Tata Motors का दबदबा है. टाटा मोटर्स कंपनी वर्तमान में भारत में तीन इलेक्ट्रिक कारें बेचती है। मार्केट में इन कारों की काफी डिमांड है। महिंद्रा द्वारा अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में पेश करने के बाद कंपनी को टाटा मोटर्स से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लेकिन 4 से 5 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर महिंद्रा कंपनी टाटा मोटर्स को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन कारों को 2025 तक चरणों में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले XUV400 नाम की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी।
देखें महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों का टीजर..
Latest Post:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है